दिल्ली में DU छात्रा पर फेंका गया तेजाब, : छात्र संगठनों में आक्रोश, NSUI का आरोप, गहरी नींद में सो रही पुलिस

दिल्ली में कॉलेज जा रही 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पीड़िता का परिचित था. छात्रा ने न्याय की मांग की है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में DU छात्रा पर फेंका गया तेजाब, : छात्र संगठनों में आक्रोश, NSUI का आरोप, गहरी नींद में सो रही पुलिस

दिल्ली पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में जुट गई है। जानकारी है कि पीड़ित छात्रा सेकेंड ईयर में पढ़ रही है। 

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर रविवार सुबह करीब 10 बजे कुछ ज्वलनशील पदार्थ फेका गया, जिससे लड़की के हाथ में मामूली चोट आई है. पीड़ित छात्रा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज में पढ़ती है. यह घटना कॉलेज से कुछ दूरी पर हुई, जब पीड़िता कॉलेज जा रही थी. बताया जा रहा है कि पीड़िता उस लड़के को जानती है, जिसने उस पर एसिड फेका. लड़के की शिनाख्त कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी लड़का और पीड़िता दोनों एक-दूसरे के जानकार हैं. दोनों मुकुंदपुर में ही रहते हैं.

एसिड अटैक की घटना के संबंध भरत नगर थाने ने कहा, “26 अक्टूबर को दीप चंद बंधु हॉस्पिटल से एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि दिल्ली के मुकुंदपुर की रहने वाली एक लड़की (20 साल) को एसिड से जलने की चोटों के साथ एडमिट किया गया है. पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि वह सेकंड ईयर (नॉन-कॉलेज) की स्टूडेंट है और एक्स्ट्रा क्लास के लिए अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज गई थी.”

पुलिस ने आगे बताया, “जब वह कॉलेज की तरफ जा रही थी, तो मुकुंदपुर का रहने वाला उसका जान-पहचान वाला जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ एक मोटरसाइकिल पर आया. आरोप है कि ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर एसिड फेंक दिया. पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथों पर चोटें आईं. आरोपी मौके से भाग गए.”

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था, और लगभग एक महीने पहले उन दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई थी. क्राइम टीम और FSL टीम ने क्राइम सीन का मुआयना किया. उसके बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है.