शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा': लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की हुंकार- मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं तय करेगा, चक्रव्यूह तोडूंगा

तेज प्रताप यादव सोशल यादव पर किये गये पोस्ट की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। फिलहाल उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर चेतावनी भरी बातों को पोस्ट किया है। इस पर भी अब खूब चर्चा होगी।

शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा': लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की हुंकार- मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं तय करेगा, चक्रव्यूह तोडूंगा

राष्ट्रीय जनता दल से निलंबन और परिवार से बेदखली के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार खुलकर बयान दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए. तेज प्रताप ने कहा कि जो शुरुआत किसी और ने की है, उसका अंत वह खुद करेंगे और सच जल्द सामने लाएंगे.

झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।'

लड़की के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने 26 मई को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। आज पटना के ज्ञान भवन में RJD की राज्य परिषद की मीटिंग में भी उन्हें नहीं बुलाया गया।

इससे पहले तेज प्रताप ने लालू यादव के जन्मदिन पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो कॉल कर पिता लालू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। आपको बता दें सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो और प्यार का इजहार वाली पोस्ट वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

वहीं पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ जयचंद जैसे लोग आरजेडी में हैं, जिनकी वजह से उनके साथ राजनीति की गई। वहीं अनुष्का मामले में तेज प्रताप पर हुए एक्शन को उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने महज दिखावा बताया था, उन्होने कहा कि पूरा परिवार मिला हुआ है। चुनाव के चलते ये सब किया जा रहा है।

आपको बता दें तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो और पोस्ट पर खूब बवाल हुआ। जिसके बाद लालू याजव ने तेज प्रताप को आरजेडी और घर से बाहर कर दिया।