प्रशासनिक सर्जरी :मध्य प्रदेश में 15 आईपीएस के तबादले हुए, योगेश देशमुख बने लोकायुक्त के नए प्रभारी महानिदेशक
एमपी में 15 आईपीएस इधर से उधर:* सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक खेल बनाया; साई मनोहर को इंटेलीजेंस की कमान रविवार रात को जारी गृह विभाग के आदेश में सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है, एक साथ 15 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 1992 बैच के आईपीएस आदर्श कटियार को ADG एडमिन का दायित्व सौंपा गया है। जयदीप प्रसाद लोकायुक्त से हटाए गए, आईपीएस योगेश देशमुख को लोकायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलें में लोकायुक्त कार्रवाई में ADG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद पर सवाल उठे थे।
रीवा रेंज DIG साकेत प्रकाश पांडेय भी हटाए गए हैं। मऊगंज घटना के बाद DIG हटाए गए। गौरव राजपूत रीवा रेंज IG बनाए गए हैं, सोनाली मिश्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती बनाई गई हैं।