फिर चर्चा में सिंधिया समर्थक इमरती देवी,कहा— ‘जनता की सेवा के लिए तैयार हूं'' निगम मंडलों की नियुक्तियों की अटकलों के बीच स बयान से हलचल तेज
पूर्व मंत्री व कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने कहा— मौका मिला तो पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करेंगी
भोपाल: निगम-मंडल नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच इमरती देवी का बयान, कहा— ‘जनता की सेवा के लिए तैयार हूं’
भोपाल। मध्यप्रदेश में निगम-मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि यदि निगम-मंडल में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
इमरती देवी ने कहा कि सरकार मौका देती है तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में उन्हें निगम-मंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल चुका है और उस दौरान उन्होंने पूरी क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया था। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इसको लेकर आलाकमान की ओर से कोई संपर्क हुआ है, तो वह थोड़ी असहज नजर आईं और सीधे तौर पर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचती दिखीं।
दरअसल, प्रदेश में निगम-मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं। माना जा रहा है कि इन पर जल्द ही फैसला हो सकता है। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी संकेत दिए थे कि नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद से ही पार्टी के कई नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, पहली सूची के लिए करीब 12 नाम तय हो चुके हैं।
वहीं, इस पूरे मसले पर मोहन सरकार का रुख जानने के लिए जब कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि निगम-मंडल नियुक्तियों का निर्णय उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से हाईकमान का विषय है और अंतिम फैसला वहीं से लिया जाएगा।
कुल मिलाकर, निगम-मंडल नियुक्तियों को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होती दिख रही है और इमरती देवी के बयान ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस