अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है, चुनाव बाद वहां भी कमल खिलेगा', लोकसभा में बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली में भी कमल खिल गया है और अब आयुष्मान भारत दिल्ली में भी है। अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है, चुनाव के बाद वहां भी कमल खिलेगा और आयुष्मान भारत योजना पश्चिम बंगाल में भी आएगी।

अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है, चुनाव बाद वहां भी कमल खिलेगा', लोकसभा में बोले अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत इस बात पर जोर देते हुए की कि सहकारी क्षेत्र हर परिवार के लिए लाभकारी है. उन्होंने कहा कि विधेयक के पारित होने से सामाजिक समावेशन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, उद्यमिता के साथ-साथ देश में कॉर्पोरेट नेतृत्व (क्षेत्र से संबंधित) का एक नया प्रतिमान स्थापित होगा.

इससे पहले कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही “अलोकतांत्रिक तरीके” से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया.

राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.”

लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई, कांग्रेस महासचिव, सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सचेतक लोकसभा मणिकम टैगोर जी सहित कांग्रेस के लोकसभा सांसदों – 70 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को अवसर न दिए जाने का मुद्दा उठाया.