एसपी दुर्गेश कुमार की सख्ती रंग लाई, जालौन पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित 4 आरोपी दबोचे
जालौन पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी सफलताएँ हासिल कीं। एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 2 चोरों को गिरफ्तार कर 3 चोरी की मोटरसाइकिल, 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं थाना डकोर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी 2 अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दोनों खुलासों पर संतोष जताते हुए टीम को पुरस्कृत किया और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जालौन पुलिस का डबल वार, शातिर चोर और गैंगस्टर दोनों चढ़े हत्थे
जालौन पुलिस का बड़ा खुलासा, इनामी गैंगस्टर और चोरी की वारदात का पर्दाफाश
अपराध पर जालौन पुलिस का प्रहार, शातिर गैंगस्टर और चोर सलाखों के पीछे
उरई। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जालौन पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाइकिल, 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना डकोर क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 91/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी 2 आरोपियों को भी दबोच लिया गया।
एसपी ने दोनों सफलताओं की सराहना करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की ताकि उनका मनोबल और बढ़े।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस