अस्पताल में चाकू से गला रेतता रहा हत्‍यारा, वीडियो बनाते रहे लोग, फिर सबके सामने हुआ फरार… शहर में फैली सनसनी

हमला किस वजह से किया गया अभी स्पष्ट नहीं है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया। CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

अस्पताल में चाकू से गला रेतता रहा हत्‍यारा, वीडियो बनाते रहे लोग, फिर सबके सामने हुआ फरार… शहर में फैली सनसनी

नर्सिंग छात्रा फर्श पर पड़ी तड़पती रही, पर कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया

नरसिंहपुर जिला अस्पताल की वारदात, स्वयं के गले पर भी वार करता दिख रहा आरोपित

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में सरेआम 27 जून की दोपहर नर्सिंग छात्रा की निर्ममतापूर्वक हत्या का वीडियो मंगलवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपित 22 वर्षीय अभिषेक कोष्ठी चाकू लेकर अस्पताल परिसर में पहुंचा और वहां बैठी 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी को पीटने लगा।

जमीन पर गिराकर चाकू से रेता गला

देखते ही देखते उसने युवती को जमीन पर गिराकर उसके गले को चाकू से रेतना शुरू कर दिया। आरोपित लगभग 10 मिनट तक सरेआम वारदात को अंजाम देता रहा और अस्पताल में मौजूद लोग व डाक्टर मूक बने देखते रहे।

इस दौरान लोग वीडियो भी बनाते रहे। युवती वारदात के समय फर्श पर पड़ी तड़पती रही, पर उसे किसी ने नहीं बचाया। बहुप्रसारित वीडियो में आरोपित युवक स्वयं के गले पर भी वार करता दिख रहा है।

आरोपित नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था

पुलिस के अनुसार, आरोपित नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। युवती उससे संपर्क नहीं रखना चाहती थी। इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित घटना के बाद अस्पताल परिसर से भाग निकला और लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे या देखते रहे।

पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया

घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने कहा कि उसे इसका शक था कि उनके बीच किसी अन्य की एंट्री होने से ही संध्या ने उससे बातचीत बंद की है। उसने यह भी कहा कि उसने अपने संबंध के बारे में संध्या के माता-पिता को भी बता रखा था।

मामले की अभी जांच की जा रही है

हालांकि, संध्या के स्वजन का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग ही सामने आ रहा है। मामले की अभी जांच की जा रही है।

पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

जिला अस्पताल में घटित इस वारदात पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाया है. पटवारी ने X पर लिखा है...अब #नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी! वह जब ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी, तभी युवक ने उसे पीटा, फिर चाकू से कई वार कर दिए! गृहमंत्री बनाम मुख्यमंत्री, अब आपको कैसे समझाएं कि कानून-व्यवस्था नाम की चिड़ियां उड़ चुकी है! उसे खोजिए, यदि मिल जाए, तो समझाइए! बताइए कि उसकी बहुत जरूरत है