गोहद में ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, IAS संतोष वर्मा का पुतला जलाकर FIR व बर्खास्तगी की उठी मांग

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि तीन दिन के भीतर संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

गोहद में ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, IAS संतोष वर्मा का पुतला जलाकर FIR व बर्खास्तगी की उठी मांग

गोहद में ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा का पुतला दहन

गोहद में ब्राह्मण समाज ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद राजौरिया के नेतृत्व में समाज के लोग गोलम्बर तिराहे पर एकत्र हुए और IAS संतोष वर्मा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि तीन दिन के भीतर संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान समाज के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद राजौरिया, कृष्ण कांत शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष – परशुराम सेना), राघव शुक्ला, विनय मुदगल एडवोकेट, पुखराज भटेले (जिला महामंत्री – राष्ट्रीय सनातन सेना भारत), सूरज शर्मा (नगर अध्यक्ष – परशुराम सेना) सहित कई युवा समाजसेवी मौजूद रहे।

सरकार ने पूछा – क्यों न आपके खिलाफ की जाए अनुशासनात्मक कार्रवाई

वहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने बुधवार को आईएएस वर्मा के खिलाफ नर्मदापुरम, ग्वालियर, बुरहानपुर, इटारसी, पिपरिया और रायसेन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रर्दशन और नारेबाजी की तथा उनके पुतले जलाए। वर्मा के खिलाफ राज्यभर में बढ़ते विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें देर शाम कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि क्यों न उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

नोटिस के मुताबिक, उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है और अगर वह इसमें विफल होते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वर्मा ने 23 नवंबर को भोपाल में एक जनसभा में कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे और वह उससे संबंध न बना ले, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।