बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस के तबादले, संजय कुमार भोपाल के नए पुलिस आयुक्त

मध्यप्रदेश सरकार ने 14 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं. भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को IG SCRB बनाया गया है, जबकि संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस के तबादले, संजय कुमार भोपाल के नए पुलिस आयुक्त

प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां — संजय कुमार बने भोपाल के नए पुलिस आयुक्त, राजधानी की कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई

मध्य प्रदेश सरकार ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसमें 14 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस आदेश के तहत कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं — और इन बदलावों को कानून व्यवस्था बेहतर बनाने और पुलिस प्रशासन को मजबूत करने के मकसद बताया जा रहा है।

बता दें मध्य प्रदेश में गुरुवार को 14 आईपीएस अफसरों (IPS Officials) के तबादले हुए हैं. इस लिस्ट में भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का भी नाम शामिल है, जिनका ट्रांसफर हो गया है. अब उन्हें राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो IG SCRB (महानिरीक्षक, राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) बनाया गया है. उनकी जगह भोपाल के नए कमिश्नर संजय कुमार (Bhopal Police Commissioner) होंगे.

संजय कुमार को मिली भोपाल की कमान

वहीं वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. प्रशासनिक हलकों में इस तबादले को राजधानी की कानून व्यवस्था के लिहाज से अहम माना जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.