तेजस्वी यादव लापता :BJP ने जारी किया यादव का पोस्टर, पूछा- चिट्ठी न कोई संदेश, कहां तुम चले गए RJD का पलटवार
बीजेपी बिहार के सोशल मीडिया हैंडल पर तेजस्वी यादव का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा पर तंज कसा गया है।
बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से आरजेडी नेता को लेकर पोस्टर जारी किया गया है. तेजस्वी यादव के लिए इस पर लिखा गया है लापता की तलाश, पता 9वीं फेल.
बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लापता घोषित कर दिया है. बीजेपी के इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. आरजेडी के तरफ से भी इस पर पलटवार किया गया, जिसमें पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को तलाशना है तो आम अवाम के दिल में ढूंढ़े.
दरअसल बिहार बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है कि बीता साल लेकिन जारी है लापता की तलाश. नाम तेजस्वी यादव, उम्र 36 साल, पहचान चारा घोटाला के आरोपी लालू के छोटे पुत्र. साथ में ही जगजीत सिंह की मशहूर गजल की एक लाइन- चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए, भी लिखी गई है.
गरीबों के दिल में रहते हैं तेजस्वी यादव
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होते ही आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान सामने आया. एजाज अहमद ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को ढूंढना है तो गरीबों के दिल में खोजें, गरीबों के झोपड़िया में खोजें, जहां बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता का जो विश्वास और समर्पण है, वो 202 सीट जीतने के बाद भी एनडीए को नहीं मिल पा रहा है.
सरकार को पसंद नहीं कर रही जनता
एजाज ने कहा कि बिहार की जनता ऐसी सरकार को पसंद नहीं कर रही है जो शोषित वंचित के अधिकार को खत्म करना चाहती है. जो सरकार गरीबों की झोपड़ियों पर ठंडी में बुलडोजर चलवाने का काम कर रही है और उनको बेघर कर रही है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस