सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा व्यापारी समुदाय की समस्याओं के समाधान हेतु “Counseling Center 2025” जैसी अनूठी और जनहितकारी पहल : चम्पालाल बोथरा

सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए “Counseling Center 2025” नामक एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी कार्यक्रम की घोषणा की है। यह आयोजन 3 दिसंबर 2025, शाम 5:00 बजे, समृद्धि, मक्काई पुल पास, नानपुरा, सूरत में होगा।

सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा व्यापारी समुदाय की समस्याओं के समाधान हेतु “Counseling Center 2025” जैसी अनूठी और जनहितकारी पहल : चम्पालाल बोथरा

चम्पालाल बोथरा ने SGCCI के अध्यक्ष  निखिल मद्रासी और सेक्रेटरी  बिजल जरीवाला की पहल की सराहना की।

सूरत में व्यापारियों के लिए SGCCI की अनूठी पहल – “Counseling Center 2025

सूरत। सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और मार्गदर्शन के लिए “Counseling Center 2025” नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम 3 दिसंबर 2025, शाम 5:00 बजे, समृद्धि, मक्काई पुल पास, नानपुरा, सूरत में होगा।

कार्यक्रम में सूरत के विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ व्यापारियों को निःशुल्क व्यक्तिगत परामर्श देंगे। इसमें व्यापारिक चुनौतियों के त्वरित समाधान, स्थानीय से वैश्विक बाजार की रणनीति, MSME, टेक्सटाइल, डायमंड, स्टार्टअप, एक्सपोर्ट–इंपोर्ट, साइबर सुरक्षा और लोन–सब्सिडी जैसे क्षेत्रों में मार्गदर्शन शामिल है।

विशेषज्ञों में टेक्सटाइल क्लिनिक के आशीष गुजराती, डायमंड क्लिनिक की जिल्पा शेट, एक्सपोर्ट–इंपोर्ट विशेषज्ञ अमित मुलाणी, MSME ग्रोथ में CA मनीष बजरंग, स्टार्टअप में CA मयंक देसाई, साइबर सुरक्षा में Dr. स्नेहल वकीलना और पासपोर्ट सहायता में पायल शाह शामिल हैं।

मुख्य लाभ

• One-to-One Counseling

• व्यापारिक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान

• स्थानीय से वैश्विक बाजार की रणनीति

• MSME, टेक्सटाइल, डायमंड, स्टार्टअप, एक्सपोर्ट–इंपोर्ट, साइबर सुरक्षा, लोन–सब्सिडी सहित कई क्षेत्रों में मार्गदर्शन

• व्यापार में ग्रोथ, स्थिरता और अनुशासन हेतु आवश्यक जानकारी

काउंसेलिंग क्लिनिक्स एवं विशेषज्ञ

टेक्सटाइल क्लिनिक: श्री आशीष गुजराती – भूतपूर्व अध्यक्ष, SGCCI

डायमंड क्लिनिक: सुश्री जिल्पा शेट – बिज़नेस व स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट

एक्सपोर्ट–इंपोर्ट: श्री अमित मुलाणी – इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपर्ट, कॉर्पोरेट ट्रेनर

MSME ग्रोथ: CA मनीष बजरंग – चेयरमैन, MSME कमेटी SGCCI

स्टार्ट-अप: CA मयंक देसाई – ग्रुप चेयरमैन एवं Startup Mentor

रेवन्यू मैनेजमेंट -. अजय मेहता – चेयरमैन, Law & Compliance

लोन–सब्सिडी: CA राजीव कपासियावाला – चेयरमैन, Govt. Liaison कमेटी

साइबर सुरक्षा: Dr. स्नेहल वकीलना – Cyber Law एवं Crime Expert

पासपोर्ट सहायता: सुश्री पायल शाह – चेयरमैन, Passport Liaison Committee

चम्पालाल बोथरा, टेक्सटाइल ट्रेड एवं रिटेल ट्रेड कमेटी को. चेयरमैन तथा टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी राष्ट्रीय चेयरमैन CAIT ने बताया कि सूरत के व्यापारी समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में SGCCI प्रेसिडेंट श्री निखिल मद्रासी तथा सेक्रेटरी श्री बिजल जरीवाला का यह कदम अत्यंत सराहनीय और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि “SGCCI का ‘काउंसलिंग सेंटर 2025’ जैसी सेवा–आधारित और समाधान-उन्मुख पहल आज के व्यापारिक परिदृश्य में अत्यंत समयानुकूल है। टेक्सटाइल, MSME, रिटेल, डायमंड, स्टार्टअप, एक्सपोर्ट–इंपोर्ट और डिजिटल सिक्योरिटी — हर क्षेत्र में नई चुनौतियाँ हैं। ऐसे समय में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन उपलब्ध कराना व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है।”

चम्पालाल बोथरा ने SGCCI के अध्यक्ष निखिल मद्रासी और सेक्रेटरी बिजल जरीवाला की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा-आधारित कार्यक्रम आज के व्यापारिक परिदृश्य में अत्यंत समयानुकूल है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क परंतु अनिवार्य है।

रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/myqZkFHbRFwbrrqF9