सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी में समय रहते निर्णय से हाई रिस्क प्रसूता और नवजात की जान बची
सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी में 14 जनवरी 2026 की रात एक हाई रिस्क प्रसव मामले में डॉक्टरों की तत्परता से प्रसूता और नवजात की जान बचाई गई। पूर्व में ऑपरेशन से डिलीवरी हो चुकी प्रसूता की बच्चेदानी फटने की स्थिति में समय रहते आपात ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों की टीम, ओटी और पैथोलॉजी स्टाफ के समन्वित प्रयास से जटिल ऑपरेशन सफल रहा और वर्तमान में मां व नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
डॉक्टरों की सतर्कता और त्वरित ऑपरेशन से बची हाई रिस्क प्रसूता व नवजात की जान, सीमित संसाधनों में सिविल अस्पताल की बड़ी सफलता
शुजालपुर मंडी।सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी में दिनांक 14 जनवरी 2026 की देर रात एक अत्यंत हाई रिस्क प्रसव केस में डॉक्टरों की सतर्कता और त्वरित निर्णय से प्रसूता एवं नवजात की जान बचाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14/01/2026 को रात्रि 12:29 बजे ग्राम बाबडीखेड़ा निवासी आरती बाई (25 वर्ष) पत्नी प्रदीप मीणा को असहनीय प्रसव पीड़ा की स्थिति में सिविल अस्पताल लाया गया। परीक्षण के दौरान यह सामने आया कि प्रसूता की पूर्व में ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी हो चुकी थी और यह उनकी दूसरी डिलीवरी थी, जिससे मामला अत्यंत गंभीर एवं हाई रिस्क था।
जांच में बच्चेदानी फटने की आशंका को देखते हुए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा जैन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल ब्लड की व्यवस्था कर आपात ऑपरेशन का निर्णय लिया।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 3 बजे ऑपरेशन के दौरान यह पाया गया कि प्रसूता की बच्चेदानी फट चुकी थी तथा अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव हो चुका था।
डॉक्टरों की कुशलता से सफल ऑपरेशन कर नवजात की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई, वहीं समय पर उपचार मिलने से प्रसूता की जान भी बच गई। वर्तमान में मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
इस जटिल ऑपरेशन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा जैन, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. विपिन जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण द्विवेदी, ओटी स्टाफ एवं पैथोलॉजी स्टाफ श्रीमती पूनम अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीमित संसाधनों के बावजूद अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सकों की सजगता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई, जिससे सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस