आदित्य ठाकरे पर FIR और CBI जांच की मांग; गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप : दिशा सालियान सुसाइड केस, पिता की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

मुंबई, करीब पांच वर्ष पहले हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से पांच दिन पहले उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके पिता सतीश सालियान ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी और सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतें एक-दूसरे से जुड़ी हैं, और इन दोनों मामलों में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जांच होनी चाहिए।
दिशा के पिता ने दिया शॉकिंग रिएक्शन
सतीश सालियान ने यह दावा एक समाचार चैनल से बात करते हुए किया है। पांच साल बाद इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसके शरीर, सिर या चेहरे पर कोई चोट का निशान नहीं था।
इसलिए लगता है कि मेरी बेटी की हत्या हुई है। वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि पांच वर्ष पहले उन्होंने इसलिए मान लिया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है, क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा था। बता दें कि सतीश सालियान के इस नए खुलासे के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सुशांत की एक्स मैनेजर रही थीं दिशा
बता दें कि दिशा सालियान मालाड क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में रहती थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ठीक पांच दिन पहले 8-9 जून की रात दो बजे उसका शव इमारत परिसर में गिरा पाया गया था। पुलिस का दावा था कि उसने 14वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या की है। पहले दिशा सालियान और फिर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौतों के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का जिम्मेदार आदित्य ठाकरे को ठहराया था।
उस समय राज्य में आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री थे। इसलिए यह मामला अधिक तूल नहीं पकड़ सका। दिशा के पिता सतीश सालियान भी तब कुछ दिनों बाद ही मीडिया से बचने के लिए मुंबई छोड़कर अपने गांव उडुपी चले गए थे। अब पांच वर्ष बाद उन्होंने टीवी चैनल पर बात करते हुए अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह जताया है। इससे उद्धव ठाकरे परिवार की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।
शिवसेना (UBT) ने साजिश की आशंका जताया
शिवसेना (UBT) ने अचानक फिर से मामला उठाने के पीछे साजिश का आशंका जताई है। पार्टी प्रवक्ता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'इसके पीछे कोई साजिश है। चार साल से ज्यादा समय बाद यह मामला सुर्खियों में कैसे आया। मामले की जांच के लिए पहले से ही SIT गठित है।'
वहीं, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने अपने पूर्व में लगाए गए आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा- मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि दिशा सालियान की हत्या की गई है। CCTV फुटेज गायब कर दिए गए और सोसाइटी के विजिटर रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए गए।
एनसीपी (शरद पवार) ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया
एनसीपी (शरद पवार) विधायक रोहित पवार ने कहा- अगर किसी व्यक्ति ने अपनी बेटी या महिला के लिए न्याय मांगने की कोशिश की है, तो हम चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। लेकिन वास्तव में क्या हुआ, यह पता होना चाहिए। उसकी मृत्यु 4 साल पहले हो गई थी। इस मामले में अब भाजपा राजनीति कर रही है।