कई महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर अन्नू पठान, क्या मुखबिरी की आड़ में मिल रहा संरक्षण? पुलिस कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल
शुजालपुर में एक व्यक्ति पर हुए प्राणघातक हमले का मुख्य आरोपी अन्नू पठान उर्फ अन्नू वेल्डिंग कई महीनों बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी पर पुलिस का मुखबिर और दलाल होने का आरोप लगाते हुए उसे संरक्षण मिलने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है और गंभीर अपराधों के बावजूद कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी है। जनता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है ताकि शहर में भय का माहौल समाप्त हो सके।
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
मुखबिरी की आड़ में संरक्षण मिलने के आरोप, जनता में आक्रोश
शुजालपुर में हुई एक व्यक्ति पर प्राण घातक हमले के मुख्य आरोपी अन्नू पठान उर्फ अन्नू वेल्डिंग व उसके भाई कई महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर नजर आ रहे हे या फिर लक्ष्मी दर्शन के चलते थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक को नजर नहीं आ रहे या फिर पुलिस खुद अन्नू पठान व उसके साथियों को गिरफ्तार करने में क्यों परहेज कर रही क्या अन्नू पठान को पुलिस का मुखबिर होने का फायदा मिल रहा हे ये दलाल अन्नू पठान के मुखबिर के तंत्र जिला मुख्यालय तक तार फैला हुआ हे इन जैसे खुखार भेड़ियों पर पुलिस को पूरी तरह नकेल कसना चाहिए जो कि मुखबिरी की आड में हत्या के मंशा जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं मगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक के सिर पर जू तक नहीं रेंग रही ओर ना ही अपराधियों को पकड़ने की लालसा हे क्योंकि हमारे सूत्र बताते हे कि अन्नू पठान उर्फ अन्नू वेल्डिंग ने पहले सी अपराध को अंजाम देने से पहले था थाना प्रभारी को लक्ष्मी दर्शन करा दिए थे मगर सोचनीय विषय ये कि अगर थाना प्रभारी अपनी ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठे हे तो अन्नू पठान उर्फ अन्नू वेल्डिंग अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ अन्नू पठान की दलाली के चर्चे आज भी चौराहे पर गूंज रहे की पैसे में हम किसी के ऊपर भी हमने किया हुआ अपराध दूसरे के सिर पर पेसो की दम पर ठीकरा फोड़ सकते हैं मगर इन भेड़ियों को नहीं पता कि देश का चौथा स्तंभ इनकी करतूतों उजागर करता रहेगा
एसडीओपी निमेष देशमुख की कार्यवाही की ने पकड़ी धीमी रफ्तार
शुजालपुर के अनुविभागीय अधिकारी निमेष देशमुख से जनता को आशा थी कि अब शहर में शांति बनी रहेगी मगर जागरूक ईमानदार एसडीओपी की मेहनत पर थाना प्रभारी कलंक लगाने से बाज नहीं आ रहे सिटी थाने के अंदर कई प्रकार के अनैतिक कार्य हो रहे जिसको थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक का खुला संरक्षण एवं आशीर्वाद नजर आ रहा चाहे वो सटोरिए हो या फिर गांजा तस्कर
आम जनता का संदेश
आखिर पुलिस का मुखबिर व दलाल अन्नू पठान उर्फ अन्नू वेल्डिंग को पुलिस कब तक गिरफ्तार करेगी या ये खुखार भेड़ियों द्वारा हर किसी आम नागरिकों के साथ अपराधों को अंजाम देते रहेंगे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक को अपनी देश भक्ति जन सेवा को न भूल कर इन अपराधियों पर नकेल कसना चाहिए ताकि इन भेड़ियों का डर जनता से खत्म हो सके जिससे आम नागरिक बिना डर का माहौल जी सके
हत्या के प्रयास के आरोपी ने कई पुलिस कर्मियों के साथ लिए फोटो शूट
इस भेडिए ने ईमानदारी का का चोला ओड कर कई राजनेताओं से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ में फोटो खिंचवाना इस भेडिए को लालसा रही की इसके अंदर छुपे खुखार भेड़िया का रूप कोई नहीं जान सके शेष खबर अगले अंक में लगातार
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस