फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब , नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिचा रहे थे। फोटो अच्छी नहीं आई तो नेता जी ने कहा, 'एक तसला और फोटो नहीं आई'। मगर, दूसरा तसला हाथ में लेकर फोटो खिचाने को हुए कि… घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब , नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो सोशल मीडियो पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने फोन पर जब उनसे बात की तो डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तवने बताया कि "फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है. जिसमें मामूली चोट आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वीडियो वायरल किया गया है."

सिवनी:सेल्फी या सोशल मीडिया की सुर्खियों के चक्कर में कई बार ऐसे हादसे कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो फजीहत की वजह बन जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ऐसे हादसों में कई लोगों के जान पर भी बन आती है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल, समाजसेवी और जिले के जाने माने डॉक्टर फोटो के चक्कर में गड्ढे में गिर गए.

तसला सहित धड़ाम हुए डॉक्टर साहब

सिवनी मुख्यालय के गणेश चौक स्थित डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी है. डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं. इसी क्रम में डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजा-अर्चना कर रहे थे. तभी उनके कुछ साथियों द्वारा फोटोसेशन शुरू कर दिया गया. डॉक्टर साहब भी फोटोसेशन के लिए कूद पड़े. फिर क्या था फोटो खिंचवाने के चक्कर में तसला सहित गड्ढे में गिर गए.

डॉक्टर साहब के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के शुरू में वे एक तसले से कुछ मटेरियल गड्ढे में फेंकते हैं और कहते हैं कि एक तसला और फोटो नहीं आई. इतना कहते ही डॉक्टर साहब तसला सहित सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं और यह हादसा कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद पास मौजूद लोग उन्हें बचाने दौड़ पड़ते हैं.