यूपी में बदले गए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम : छात्रों को मिलेगा देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ने का अवसर,राज्यपाल ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जानिए किन कॉलेजों के नाम बदले हैं? बताना होगा कि उत्तर प्रदेश में 2027 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेजों को दिया गया महापुरुषों और देवी-देवियों का नाम
तकनीकी शिक्षा को नई पहचान देने और छात्रों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक अहम फैसला
UP News: यूपी में शनिवार को राज्य के 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदल दिया है. इनमें मैनपुरी, गोण्डा, बस्ती, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ जिले के कॉलेजों के नाम हैं. इन सभी कॉलेजों का नाम ऐतिहासिक और प्रेरणादायक व्यक्तियों के नाम पर रखे गए हैं. कॉलेजों के नाम सीएम योगी के निर्देश के बाद बदले गए हैं.
अंबेडकर के साथ सरदार पटेल पर रखा गया नाम
सरकार ने प्रतापगढ़ स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर भारत रत्न भीमराव आंबेडकर, मिर्जापुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम सम्राट अशोक, बस्ती राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल, गोण्डा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम मां पाटेश्वरी और मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर लोकमाता देवी अहिल्याभाई होलकर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया है.
‘सिर्फ डिग्री नहीं… महापुरुषकों के जीवन से मिलेगी प्रेरणा’
यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से और सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के तकनीकी संस्थान अब तकनीक के साथ युवाओं के लिए प्रेरणा के केंद्र भी बनेंगे. इन संस्थानों के नए नाम छात्रों को सिर्फ डिग्री ही नहीं, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर नई दिशा भी देंगे. उन्होंने नाम परिवर्तन के लिए किए गए अनुरोध को स्वीकार करने के लिए सीएम योगी को आभार जताया है.
शहर के बाद कॉलेजों के बदले नाम
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से प्रदेश के कई जिलों के नामों बदलाव किया गया है. अब प्रदेश में राज्य सरकार के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम भी बदलने का फैसला लिया गया है.