30 जुलाई को युवा संवाद कार्यक्रम के पश्चात किया जायेगा विधान सभा घेराव

इस आंदोलन के माध्यम से अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार को सम्मान दिलाने और दलित-आदिवासी-पिछड़ा वर्ग को उनका हक दिलाने की मांग की जाएगी। हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

30 जुलाई को युवा संवाद कार्यक्रम के पश्चात किया जायेगा विधान सभा घेराव

___________________________

मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
भोपाल।  भारत के महान शासक अशोक, महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री फुले छत्रपति साहूजी महाराज और बाबा साहब डां. भीमराव अम्बेडकर जी इन सभी से लेकर आज तक जितने भी बहुजन आंदोलन के महानायक हुए हैं। उन सभी ने एक सपना देखा था कि भारत का मूल निवासी अब शोषित वंचित नहीं बल्कि शिक्षा से लेकर सत्ता तक पहुँच कर एक दिन मालिक बनेगा। लेकिन चिंताजनक बात यह कि दलित- पिछडों के बीच मनुवादियों और सामंतवादियों ने ऐसी गहरी खाई पैदा कर दी थी। जिससे ये दोनों वर्ग कभी भी राजनैतिक रूप से एक मंच पर आकर लंबा सफर नहीं कर पाये और बहुजनों को सत्ता मिलना तो दूर की बात है। उन्हें आज तक शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक न्याय भी ठीक से नहीं मिल पाया। 

बहरहाल कुछ राजनैतिक दल समय-समय पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों की समस्याओं को लेकर, हक अधिकारों को लेकर आवाज  उठाते है। लेकिन वह सभी अपने मतलब और काम सिद्ध करने तक सीमित है। वास्तव में ईमानदारी से गरीब व वंचितों की जनकल्याण की योजना बने उनके भी महापुरुषों को सम्मान मिले तो बहुजन समाज के लिए कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सारी फसाद तो यही है कि दलित पिछड़ों की हकमारी  अभी तक की जा रही है। 

दलित पिछड़ा समाज संगठन के तत्वावधान में 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार को स्थान सिंधु भवन, कांग्रेस कार्यालय के पीछे, 5 नंबर स्टाप भोपाल में समय 11 बजे से युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के संस्थापक दामोदर सिंह यादव सहित अनेक बहुजन समाज के नेता एवं विचारक होगें। कार्यक्रम में चर्चा के मुख्य बिंदु निम्न रहेगें - *पिछड़ा वर्ग को कम से कम 52 फीसदी आरक्षण तुरंत दिया जाये*। *ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की जाये*। *मध्यप्रदेश में छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष  प्रणाली से किया जाये*। *सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शासकीय अवकाश घोषित किया जाये*। *जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाये*। *प्राइवेट सेक्टरों में आरक्षण लागू किया जाये*। *ईवीएम हटाकर बैलट पेपर से मतदान कराया जाये*
इत्यादि मुद्दों को लेकर प्रदेश के दलित पिछड़ा समाज एवं आदिवासी सहित अल्पसंख्यक समाज के हजारों नागरिक युवा संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हो रहें हैं। अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेंधोनिया जो कि अपने दादाजी देश की आजादी में योगदान देकर वलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी थे। जिन्हें आज तक की सरकारों ने कोई भी सम्मान नही दिया। तथा संगठनों के सरोकारों द्वारा दलित समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मान न मिले इस कुंठित मानसिकता के चलते उनका नाम दबा दिया, अमर शहीद वीर मनीराम जी के युद्ध के दौरान जो मारे गए उन्हें शहीद घोषित किया लेकिन एक दलित महान क्रांतिकारी को जानबूझकर छुपाया गया। आज शहीद परिवार लंबे समय से सम्मान हेतु संघर्ष कर रहा है। अभी तक सरकार और राजनैतिक दल उनके नाम का सहारा लेकर चुनाव जीतती आ रही है। शहीद के वंशज व उतराधिकारी मूलचन्द मेंधोनिया ने प्रदेश भर के दलित पिछड़ा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व सभी उपेक्षित लोगों से अपनी की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने हक अधिकारों की लड़ाई में शामिल हो।