मोहन कैबिनेट की बैठक में किसानों से लेकर डेटा सेंटर तक बड़े फैसले, जैव विविधता से लेकर विश्वविद्यालय नाम परिवर्तन तक मंजूरी

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और उर्वरक समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुपूरक बजट, जैव विविधता संरक्षण, स्पेन की तकनीक के उपयोग, पर्यटन प्रोत्साहन, विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन और ऑटो मोबाइल मेले में छूट जैसे कई जनहितकारी निर्णय लिए गए। स्पेन-दुबई यात्रा से जुड़े 11,119 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों और 14,500 संभावित रोजगार का भी जिक्र हुआ।

मोहन कैबिनेट की बैठक में किसानों से लेकर डेटा सेंटर तक बड़े फैसले, जैव विविधता से लेकर विश्वविद्यालय नाम परिवर्तन तक मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी भोपाल में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के विकास, किसानों की सुविधा, निवेश, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और उर्वरक समय पर उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस बैठक में मप्र विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर भी चर्चा हुई।

 कैबिनेट बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:

 किसानों के लिए विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रशासनिक इकाइयाँ यह सुनिश्चित करें कि किसानों को समय पर खाद और उर्वरक मिलें, ताकि खरीफ सीजन पर कोई असर न पड़े।

 उज्जैन और ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50% छूट

प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से इन मेलों में छूट देने का निर्णय लिया गया है।

 एमपी बनेगा डेटा सेंटर हब

राज्य में एक विश्वसनीय डेटा सेंटर हब विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों के डेटा एक्सचेंज के साथ शोधकर्ता और नीति निर्माता भी शामिल होंगे।

 पचमढ़ी को बायोस्फियर घोषित किया गया

जैव विविधता संरक्षण की दिशा में यह बड़ा कदम है, जिससे पर्यावरणीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 गांधी सागर (115 मेगावाट) और राणा सागर (175 मेगावाट) जल विद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण पर ₹464 करोड़ की मंजूरी मिली।

इसमें 30% राशि राज्य सरकार और शेष लोन के माध्यम से जुटाई जाएगी।

 विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर "सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय" किए जाने संबंधी विधेयक मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।

 स्पेन की आधुनिक कृषि तकनीक को मप्र में लागू करने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल को स्पेन भेजा जाएगा, जो वहां की बागवानी और कृषि तकनीक का अध्ययन कर उसे प्रदेश में लागू करेगा

मानसून सत्र की तैयारियों पर की चर्चा

बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 2025, 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। बैठक में मानसून सत्र 2025 की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। मंत्रियों से विभागवार फीडबैक लिया गया। इस दौरान तय किया गया कि किन विधेयकों और प्रस्तावों को सदन में लाया जाएगा। साथ ही अनुपूरक बजट की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

दस्तक अभियान शुरू

राज्य सरकार ने 22 जुलाई मंगलवार से प्रदेशभर में दस्तक अभियान की शुरुआत की। इसका उद्देश्य 5 साल तक के बच्चों में कुपोषण, एनीमिया और टीकाकरण की स्थिति को बेहतर बनाना है। कैबिनेट की इस बैठक में इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगे और बच्चों को पोषण सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

 स्पेन और दुबई यात्रा के नतीजे भी कैबिनेट में रखे गए:

मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई और स्पेन की हालिया यात्रा के दौरान 11,119 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 14,500 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है 

मोहन कैबिनेट की यह बैठक प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में उठाया गया एक और मजबूत कदम साबित हुई। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और नीति-निर्माण में सक्रिय सहभागिता से प्रदेश को न केवल निवेश के नए द्वार मिल रहे हैं, बल्कि किसानों, युवाओं और पर्यावरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ठोस पहल भी देखने को मिल रही है।