सतना जिला अस्पताल में चूहा कांड, SNCU में चूहे मामले में वॉर्ड प्रभारी को नोटिस:सिविल सर्जन ने दिया शोकॉज नोटिस, सामने आया था वीडियो
सतना। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की धमाचौकड़ी का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह ने वॉर्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर पूजा कुशवाहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
सतना जिला अस्पताल के एसएनसीयू में चूहों की धमाचौकड़ी, नर्सिंग ऑफिसर को शोकॉज नोटिस
सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह ने वॉर्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर पूजा कुशवाहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
सतना। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह ने वॉर्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर पूजा कुशवाहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि वॉर्ड की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखना प्रभारी की जिम्मेदारी है। सिविल सर्जन ने यह भी सवाल उठाया है कि नवजात शिशुओं के वार्ड के भीतर ‘मुगौड़ी’ जैसे खाद्य पदार्थ कैसे पहुंचे। यह घटना एसएनसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में गंभीर लापरवाही को उजागर करती है।
वायरल वीडियो में वॉर्ड के स्टाफ चैंबर में दो चूहे घूमते हुए दिखाई देते हैं। एक चूहा कंप्यूटर और प्रिंटर के बीच मुंह में मुगौड़ी दबाकर भागता नजर आता है। बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है।
वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है। एसएनसीयू में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया। सूत्रों के अनुसार, कुछ पैरामेडिकल स्टाफ वॉर्ड के भीतर ही भोजन करता है, जिससे भोजन के कण गिरते हैं और चूहे आकर्षित होते हैं।
नवजात बच्चों के वार्ड में इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और स्वच्छता व्यवस्था सख्त करने की बात कही है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस