थाना शुजालपुर मंडी पुलिस द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक बालक को 12 घंटे के अंदर खोज निकाला
बालक को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सकुशल खोज निकाला एवं थाना पर लाकर विधिवत् कार्यवाही कर बालक को गुम होने के 12 घंटे के अंदर ही उसके पिताजी को सकुशल सुपुर्द किया गया।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल जिला शाजापुर के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला शाजापुर एवं आस पास के जिलो में अलर्ट घोषित किया गया एवं
शुजालपुर राजकुमार ने शिकायत दर्ज की, कि मेरे नाबालिक बालक उम्र 14 वर्ष 06 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर ले गया है जिस पर से थाना शुजालपुर मण्डी पर अपराध क्रमांक 237/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल जिला शाजापुर के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला शाजापुर एवं आस पास के जिलो में अलर्ट घोषित किया गया एवं जिले के शुजालपुर, कालापीपल, अकोदिया, बैरछा, शाजापुर, मक्सी आदि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहो पर सरगर्मी से अलग अलग टीम द्वारा रातभर तलाश कराई गई एवं सम्पूर्ण जिले में आने जाने वाले मुख्य मार्गो पर वाहन चैकिंग लगाई गई व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमेष देशमुख अनुभाग शुजालपुर द्वारा स्वयं अनुभाग क्षेत्र में रातभर घुम घुमकर गठित टीमो के साथ सामंजस्य कर उक्त बालक की पतारसी के प्रयास किये गये जो उक्त बालक शुजालपुर रेलवे स्टेशन से बैठकर उज्जैन तरफ जाने की सूचना पर से थाना शुजालपुर मंडी के प्रआर. 163 रामदयाल श्रीवास्तव व आर. 497 विष्णुप्रसाद वर्मा द्वारा परिजनो के साथ बालक को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सकुशल खोज निकाला एवं थाना पर लाकर विधिवत् कार्यवाही कर बालक को गुम होने के 12 घंटे के अंदर ही उसके पिताजी को सकुशल सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्य में निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी, उनि विजय खत्री, प्रआर. 163 रामदयाल श्रीवास्तव, प्रआर.660 शिवनारायाण राठौर, आर. 497 विष्णुप्रसाद वर्मा, आर.64 रसूल रावत, आर.409 मनीष शर्मा व मआर. 479 अंजू तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।