जालौन गल्ला मंडी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,मेहनतकश किसान के साथ किसी प्रकार की ठगी न हो

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गल्ला मंडी जालौन में क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों की उपस्थिति, अनाज की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया, साफ-सफाई, तौल प्रक्रिया, अनाज भंडारण एवं क्रय केन्द्रों की व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में प्रतिदिन नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गल्ला मंडी किसानों के लिए एक प्रमुख स्थल है, जहां वे अपनी मेहनत का फल लेकर आते हैं। अतः यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करें। जिलाधिकारी ने मंडी में किसानों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं जानीं और यह भी पूछा कि मंडी में उन्हें फसल बेचने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। अधिकांश किसानों ने मंडी की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन कुछ किसानों ने तौल प्रक्रिया में देरी और कुछ कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि तौल प्रक्रिया को और समयबद्ध बनाया जाए और यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने मंडी में क्रय केंद्रों पर हो रही फसल की खरीद प्रक्रिया की निगरानी करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य समय पर मिले और भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय, ए आर कोऑपरेटिव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।