नेपाल में फंसे एमपी के 14 लोग, भारत वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार,विधायक से वीडियो कॉल पर की बात

छतरपुर के 14 व्यापारी परिवार नेपाल में चल रहे हिंसक Gen-Z प्रदर्शन के बीच होटल में फंस गए हैं. सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हुए प्रदर्शनों से स्थिति तनावपूर्ण है. विधायक ललिता यादव ने वीडियो कॉल कर सुरक्षित वापसी का भरोसा दिया है.

नेपाल में फंसे एमपी के 14 लोग, भारत वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार,विधायक से वीडियो कॉल पर की बात

छतरपुर की विधायक ललिता यादव ने पीड़ित व्यापारियों से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाया

नेपाल में बढ़ रही हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच हजारों भारतीयों की तरह छतरपुर जिले के भी चार परिवार काठमांडू में फंसे हुए हैं। इन परिवारों में बच्चों सहित कुल 14 लोग शामिल हैं, जो सुरक्षित वतन वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे हैं।

हिंसा के दौरान आगजनी, तोडफ़ोड़ और कई लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इस भयावह माहौल के बीच छतरपुर के गल्ला मंडी निवासी व्यापारी पप्पू मातेले, ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल तथा एक कुशवाहा परिवार नेपाल घूमने गए थे। ये सभी लोग इस समय काठमांडू के एक होटल में फंसे हुए हैं।

होटल के आसपास हो रही आगजनी, तोड़फोड़ फंसे हुए परिवारों ने बताया कि होटल के बाहर लगातार हिंसा और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण डर और दहशत का माहौल है। वहीं, काठमांडू में फंसे निर्देश अग्रवाल ने आगजनी और तोडफ़ोड़ का वीडियो भेजकर छतरपुर प्रशासन और केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।

वहीं सदर विधायक ललिता यादव ने नेपाल में फंसे शहर के लोगों से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव से बात की गई है वे जल्द ही प्रदेश सहित जिले के सभी लोगों को सुरक्षित नेपाल से निकलवाने के प्रयास में लगे हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

बिगड़ते हालत को देखते हुए भारत ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही केंद्रीय एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. आगाह किया गया है कि उपद्रवी तत्व इस अशांति का फायदा उठाकर पड़ोसी भारतीय राज्यों में हिंसा भड़का सकते हैं. 

विदेश मंत्रालय ने जारी की भारतीयों के लिए एडवाइजरी

नेपाल में बिगड़ते हालत को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही भारतीय नागरिकों को फिलहाल नेपाल की यात्रा टालने की सलाह दी है. इसके अलावा जो भारतीय नागरिक वहां मौजूद हैं, उन्हें वर्तमान निवास स्थान पर सुरक्षित रहने की एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने से बचें.