पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी:'घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त , आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Death Threat to Former Home Minister of MP: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री (Home Minister) हिम्मत कोठारी (Himmat Kothari) को धमकी भरा मेसेज उनके वॉट्सएप नंबर भेजा गया हे. मैसेज में लिखा हे कि,घर से बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा. धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी गई. पूर्व मंत्री के बेटे संजय कोठारी और निजी सचिव जयेश राठौर ने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर शाम 5:29 पर एक मोबाइल नम्बर से धमकी भरा मैसेज आया. इस मैसेज में लिखा था कि "घर से बाहर नहीं निकले कोठारी जी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा. प्रणाम.” व्हाट्सएप पर धमकी भरा सन्देश मिलने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस का क्या कहना है?
हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकरियों का कहना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा.
पूर्व मंत्री ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर हिम्मत कोठारी ने कहा है कि धमकी भरा मैसेज आया है. लेकिन ना तो मेरा किसी से कोई विवाद है, ना ही कोई मेरा प्रतिद्वंद्वी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि हिम्मत कोठारी बीजेपी के सीनियर लीडर हैं, वे लोकनिर्माण, वन और गृहमंत्री रहे हैं.
वहीं SP अमित कुमार का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है. साइबर सेल धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है.
कौन है आरोपी?
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का नाम मनीष सोनी है जो रतलाम के डोसी गांव का रहने वाला है. मनीष ने 10 तक पढ़ाई की है. आरोपी मनीष सोनी मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जा रहा है.