गणेश चतुर्थी पर सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे सभी दफ्तर, रजिस्ट्री भी नहीं होगी

मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए; इनमें यह फैसला शामिल है कि अब मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी पर भी सरकारी अवकाश रहेगा।

गणेश चतुर्थी पर सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे सभी दफ्तर, रजिस्ट्री भी नहीं होगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश में अवकाश घोषित किया। 

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत अब प्रदेशभर में गणेश चतुर्थी पर भी सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इससे सभी सरकारी कार्यालय, शासकीय संस्थान और कार्यालय संबंधित सेवाएं इस दिन बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फैसले की जानकारी नागरिकों और कर्मचारियों को दी है।

गणेश चतुर्थी पर मिलेगी छुट्टी 

वहीं अब मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर छुट्टी देने का प्रावधान रहेगा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गणेश चतुर्थी का देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान रहा है, इसलिए यह सिर्फ धार्मिक नहीं राष्ट्रीय महत्व का त्यौहार है, इसलिए अब मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर भी पूरा अवकाश रहेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और सभी 10 दिनों तक प्रदेश में जमकर हलचल रहती है. 

आपको बता दें कि, वर्ष 2025 में अब तक भोपाल में 4 लोकल हॉली-डे घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी भी शामिल है। इस वजह से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं होगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस बंद रहेंगे।.