अस्पताल में पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस
पिता का इलाज कराने आए युवक ने देर रात इलाज में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। अस्पताल में जमकर बवाल काटने के बाद दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। हंगामा करने वाले युवक ने पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होने का आरोप लगाया।
 
                                रतलाम जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों के नशे में होने के आरोप
रतलाम :बुधवार को रतलाम जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक द्वारा दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक युवक अपने पिता को अस्पताल लेकर आया था, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन पिता को समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक बौखला गया और पुलिकर्मियों से मारपीट कर दी. दोनों पुलिस कर्मियों पर भी नशे में होने के आरोप लगे हैं.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक गौरव सोलंकी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला. जांच में पाया गया कि आरोपी ने बिना वजह पुलिसकर्मियों और अस्पताल स्टाफ के साथ झूमाझटकी और अभद्रता की थी.
अस्पताल प्रबंधन से हुआ था विवाद
इस मामले को लेकर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया, '' एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति दो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. बुधवार रात का यह घटनाक्रम है जिला अस्पताल का है. युवक ने पहले अस्पताल प्रबंधन से विवाद किया था और सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक विकास गरवाल व नगर सैनिक प्रमोद मौके पर पहुंचे थे. लेकिन आक्रोशित युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी.''
पुलिसकर्मियों के नशे में होने के आरोप
आरोपी युवक गौरव और उसकी मां ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल टेस्ट करवाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए हैं. मेडिकल रिपोर्ट में दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं पाए गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध स्टेशन रोड थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पुलिस पर भी लगे हैं लाठी चलाने के आरोप
रतलाम में दो माह पूर्व ही एडिशनल एसपी राकेश खाखा पर भी नशे की हालत में लाठीचार्ज करने के गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी शिकायत करणी सेना कार्यकर्ताओं ने डीआईजी और मुख्यमंत्री से की थी. वहीं, एक बार फिर रतलाम में पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप लगे हैं जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            