केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मधुमक्खी ने मारा डंक, इलाज के बाद मंच पर लौटे, ट्रेन में यात्रियों के साथ गाया गीत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए शुरू हो रही वीकली स्पेशल ट्रेन (10085/86 ग्वालियर–एसएमबीटी बेंगलुरु) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिंधिया खुद जनरल कोच में बैठकर ग्वालियर से अशोकनगर तक यात्रा करते हुए रात 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे।

 ग्वालियर-बेंगलुरु के बीच शुरू हुई नई ट्रेन में अलग अंदाज में नजर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोकनगर में मधुमक्खी ने मारा डंक.

अशोकनगर:- केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद रात को दस बजे ट्रेन से सफर करते हुये अशोकनगर पहुँचे और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी मांग में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री ने इस ट्रेन की सौगात दी उसके लिए दोनों का धन्यवाद और आप सभी को बधाई, सिंधिया ने कार्यक्रम मैं बोलते हुए कहा कि अशोकनगर गुना को मैंनें ट्रेनों की कई सौगातें दी हैं पहले हम स्टेशन पर आते थे तो कौआ की कांव कांव की आवाज सुनाई देती थी ट्रेन की सीटी तो यहाँ सुनाई देती ही नही थी।

और अब यहां ट्रेनों का अंबार है। साथ ही सिंधिया ने आज की ट्रेन से यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने जनरल डिब्बा में यात्रा की और उमस ज्यादा थी तो बारिस मेहरबान हो गई और मौसम खुशनुमा हो गया जिसके बाद मैंने गाना भी गया , सुहाना सफर और ये मौसम हंसी ।

अशोकनगर में सिंधिया पर मधुमक्खी ने किया हमला

इससे पहले देखा जाए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुँचे तो कार्यक्रम स्थल पर बैठे समर्थकों का अभिवादन स्वीकारने सिंधिया अपने ही अंदाज में रेलिंग के नीचे से निकलकर इनके बीच पहुँचे और जब सिंधिया वापस इस रेलिंग के नीचे से निकले तो मधुमक्खी ने इनको डंक मार दिया जिसके बाद सिंधिया उंगली पकड़े नजर आए

डॉक्टरों ने किया तुरंत इलाज

सूचना मिलने पर उनके काफिले में चल रही एंबुलेंस की टीम के डॉक्टर पहुंचे, उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का इलाज किया. पहले तो मेडिकल विशेषज्ञ सिंधिया का इलाज करने के लिए पहुंचे, लेकिन बाद में जब मधुमक्खी द्वारा डंक मारने की सूचना मिली तो फिर बाद में दूसरे डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और करीब 15 मिनट तक केंद्रीय मंत्री सिंधिया की अंगुली का इलाज करते हुए नजर आए

Files