तेज प्रताप ने पीएम मोदी से लगाई गुहार”माता-पिता के उत्पीड़न की कोशिश,भाई तेजस्वी यादव को दी चेतावनी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्य का खुलेआम समर्थन किया है. रोहिणी ने हाल ही में अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी संजय यादव पर अपमान करने के आरोप लगाए थे. महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले तेज प्रताप ने केंद्र और बिहार सरकार से जांच की गुजारिश की है कि क्या उनके माता-पिता को किसी तरह की मानसिक परेशानी दी जा रही है.

तेज प्रताप ने पीएम मोदी से लगाई  गुहार”माता-पिता के उत्पीड़न की कोशिश,भाई तेजस्वी यादव को दी चेतावनी

लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मचा हुआ है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि उनके माता-पिता का उत्पीड़न किया जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है। राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजनीति से संन्यास ले लिया है। वहीं जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप अपनी बहन के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। तेज प्रताप ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है।

मां-पिता का हो रहा मानसिक उत्पीड़न

लालू के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप ने कहा, “कुछ जयचंदों द्वारा मेरे माता-पिता को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने की कोशिश की जा रही है। अगर इसमें जरा भी सच्चाई है तो यह सिर्फ मेरे परिवार पर हमला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल की आत्मा पर सीधा प्रहार है।"

PM से की जांच की मांग

वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से इस मामले में निष्पक्ष, सख्त और तत्काल जांच करने की मांग की है। हालांकि तेज प्रताप ने किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज खान को जिम्मेदार ठहराया है।

FIR दर्ज करने की मांग

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने संजय यादव, रमीज खान और प्रतीम यादव पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता पहले से ही बीमार है, वह ऐसा भावनात्मक दबाव बर्दाश्त नहीं कर सकते।

तेज प्रताप ने कहा- रोहिणी दीदी के साथ जो कुछ भी हुआ, उसने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, मैंने बर्दाश्त किया, लेकिन मैं अपनी बहन का यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह अस्वीकार्य और असहनीय है।

रोहिणी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किडनी दान को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव और संजय यादव पर जमकर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी ने लिखा- जो लोग लालू प्रसाद यादव के नाम पर संवेदना दिखाते हैं, लेकिन असल में किडनी दान जैसे बड़े फैसले पर केवल टिप्पणी करने तक सीमित रहते हैं। 

लालू परिवार के बीच की अनबन अब सबके सामने आ चुकी है. रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वे लालू परिवार से रिश्ते खत्म कर रही हैं. इस बीच सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी बहन रोहिणी को घर से निकाला गया है. साथ ही, सवाल भी उठाया है कि अगर ऐसा ही करते रहे तो परिवार और पार्टी में बचेगा कौन?

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, “सबको निकालोगे तो रहेगा कौन? यही सवाल अब जनता पूछ रही है."

'मुझे निकालने की वजह से गिरीं RJD की सीटें'- तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप ने आगे लिखा, "जब मुझे निकाला गया था, तो यही लोग सोच रहे थे कि तेज प्रताप तो फालतू है. इससे क्या फर्क पड़ेगा? मुझे रोककर रखा गया. मेरी आवाज दबाई गई. फिर भी मैं पूरे मन से पार्टी में लगा रहा. लेकिन जिस दिन मैं बाहर निकला और 'नई RJD' की सच्चाई जनता के सामने रखी, उसी दिन इनको समझ आ गया कि इन्होंने क्या खोया है. आप खुद ही देख लीजिए आंकड़े क्या कहते हैं."

इसके बाद तेज प्रताप ने 2015 से लेकर 2025 तर आरजेडी की सीटों में गिरावट के आंकड़े दिखाए-

2015 — 80 सीट

2020 — 75 सीट

2025 — 25 सीट

इसी के साथ तेज प्रताप ने दावा किया, "यह गिरावट मैं नहीं, जनता बता रही है कि गलती कहां हुई और मजेदार बात यह है कि आज वही लोग पूछ रहे हैं, “सबको निकालोगे तो रहेगा कौन?” अफसोस यही सवाल तो आज जनता पूछ रही है कि पार्टी बची कहां है?"

'मेरी देवी जैसी बहन रोहिणी को भी घर से निकाल दिया गया'- तेज प्रताप

रोहिणी आचार्य से संबंध खत्म होने की बात पर आहत तेज प्रताप ने लिखा, "पहले मुझे निकाला, फिर देवी जैसी मेरी बहन रोहिणी को निकाला. पूरा बिहार हंस रहा था कि जिस परिवार ने लोगों को हंसाया और रुलाया, वही आज खुद मजाक का पात्र बन गया है."

इतना ही नहीं, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप ने महाभारत के संदर्भ का जिक्र करते हुए लिखा, "इज्जत का तमाशा जब-जब हुआ है पार्थ, धर्म ने हस्तिनापुर ही नहीं, पूरा इतिहास बदल दिया है. आज बिहार की बहनों–बेटियों की आवाज फिर न्याय मांग रही है और मैं वचन देता हूं, जिसने भी सम्मान को ललकारा, विनाश उसका सुनिश्चित है. ये राजनीति नहीं, जनता की चीरही रक्षा का युद्ध है."

5 सीटों तक गिर जाएगी RJD

तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी और पिता लालू प्रसाद यादव को चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो अगली बार के चुनाव में आरजेडी को 25 से 5 सीटों पर आने में देर नहीं लगेगी. ये तो सिर्फ 20 दिन का ही कमाल है. अगर मैं पूरे बिहार में घूमता तो इसी बार ये पांच सीट पर आ जाते. हम लोग 44 सीटों पर लड़े थे. वहां आरजेडी को मात्र 5 सीट ही मिली. बिहार की जनता समझ चुकी है कि RJD अब लालू जी की विचारधारा वाली पार्टी नहीं, बल्कि जयचंदों द्वारा हथियाई गई पार्टी बन चुकी है.