एक्टर मुकुल देव का निधन: 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। उनकी दोस्त दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं।

एक्टर मुकुल देव का निधन: 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

सन ऑफ सरदार फेम अभिनेता मुकुल देव का निधन

Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है.अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है.मुकुल देव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे . मुकुल का जन्म 17 सितंबर 1970 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.तो आइए जानते हैं एक्टर के फिल्मी करियर के बारे में कैसे वो अपनी नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में आए थे. 

पायलट की नौकरी छोड़ बॉलीवुड में आए

मुकुल ने पायलट की अच्छी नौकरी छोड़कर फिल्मों में एंट्री की थी.जीहां फैंस को शायद ये ना ही पता हो कि मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी.असल में जिन्होंने पायलट बनने का सपना छोड़कर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी. फिल्मों में एंट्री करते ही वो रातोंरात स्टार बन गए थे. 

सुष्मिता सेन के साथ करियर की शुरुआत

दिल्ली में जन्मे मुकुल ने 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.मुकुल ने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सुष्मिता सेन के साथ थी.इस फिल्म में मुकुल की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.वो इस फिल्म से उस समय फैंस के दिलों में छा गए थे.

फिर कहीं गायब हुए मुकुल

भले अपनी पहली फिल्म से फैंस के बीच मुकुल छाए हों लेकिन इसके बाद बॉलीवुड में टिकना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था.पहली फिल्म के बाद उनकी फिल्में जैसे किला, वजूद, और मुझे मेरी बीवी से बचाओ बॉक्स ऑफिस पर नजर आईं लेकिन ये फिल्में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

मुकुल का कमबैक

वैसे अगर कहें कि मुकुल का कमबैक यमला पगला दीवाना फिल्म से हुआ तो शायद गलत नहीं होगा. जी हां यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, और जय हो जैसी फिल्मों में सहायक किरदारों से नजर आ कर फैंस का दिल मुकुल ने फिर से जीत लिया था. मुकुल देव ने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, और तेलुगु फिल्मों में भी एक्टिंग पेश की थी.

टीवी में किया था कमाल

वैसे फैंस को शायद ये ना पता हो कि दस्तक फिल्म से पहले वह टीवी शो मुमकिन में नजर आए थे. जी हां मुकुल टीवी के फेमस शो कहानी घर घर की में दिखाई दिए थे. इसके अलावा उन्होंने फियर फैक्टर के पहले सीजन के होस्ट करके हर किसी का दिल जीत लिया था. भले आज मुकुल इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों लेकिन फैंस उनकी एक्टिंग के हमेशा दीवाने रहेंगे.