15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारत में जीता टेस्ट : ईडन गार्डन्स में ढहा भारतीय किला!दर्ज की ऐतिहासिक जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका ने 124 रनों के छोटे से लक्ष्य का शानदार बचाव करते हुए भारत को उसकी दूसरी पारी में मात्र 93/9 पर समेट दिया।
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम ने 15 सालों बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता है.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ईडन-गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीतने के लिए 124 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 93 रन ही बना सकी और 30 रनों से मैच हार गई. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम के लिए ये एक बड़ी जीत है, क्योंकि 15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में टेस्ट क्रिकेट में हराया है.
30 रन से कोलकाता टेस्ट हारी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के दिए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. जहां, पहली पारी में भारत ने 189 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 93 रन पर ही सिमट गई और 30 रनों से मैच हार गई. आपको बता दें, इस मैच की पहली पारी में चोटिल हुए शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए वह रिटायर्ड हर्ट रहे.
टेम्बा बावुमा की पारी रही टर्निंग प्वॉइंट
भारत ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन फिर दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 55 रनों की पारी खेली और भारत को 124 रनों का लक्ष्य दिया था. कहना गलत नहीं होगा कि बावुमा के बल्ले से निकले 55 रन ही मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुए. यदि बावुमा सस्ते में आउट हो गए होते, तो साउथ अफ्रीका भारत को 124 रनों का लक्ष्य नहीं दे पाता और टीम इंडिया मैच जीत सकती थी.
ये कहना गलत नहीं होगा की टीम इंडिया अपने ही बनाए जाल में फंस गई है, क्योंकि टर्निंग पिच पर वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 124 रन भी चेज नहीं कर पाई.
साउथ अफ्रीका ने दिया था 124 रनों का लक्ष्य
कोलकाता के ईडन-गार्डेन्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहली पारी में अफ्रीकी टीम 159 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. वहीं, भारतीय टीम पहली पारी में 189 के स्कोर पर ही सिमट गई और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए और भारत के सामने 124 रनों का टारगेट सेट किया.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस