मंदसौर में सनसनीखेज वारदात: भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने के गांव हिंगोरिया बड़ा में भाजपा नेता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह खून से सनी लाश मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में मिली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मामले का जल्द खुलासा कर हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

मंदसौर के भाजपा युवा नेता श्यामलाल धाकड़ की उनके घर में ही हत्या कर दी गई। उनके गले और सिर पर धारदार हथियार के घाव मिले हैं। धाकड़ डिप्टी सीएम देवड़ा और सांसद गुप्ता के करीबी थे।
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में भाजपा नेता की उनके ही घर की ऊपरी मंजिल पर खून से लतपथ सनी लाश मिली। मृतक के सिर और गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। भाजपा नेता की हत्या पर उनके करीबी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार, हिंगोरिया बड़ा निवासी श्यामलाल पिता दौलतराम धाकड़ (45) की लाश उनके मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में मिली। श्यामलाल धाकड़ रात में ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे, जबकि अन्य परिजन नीचे के कमरों में थे। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। उनके गले और सिर पर गहरे घाव पाए गए हैं। हत्या की सूचना पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
डिप्टी सीएम और सांसद से थे करीबी
श्यामलाल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी माने जाते थे। उनकी मौत पर दोनों नेताओं ने दुख जताया है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
मंदसौर में सक्रिए थे श्यामलाल धाकड़
दरअसल, श्यामलाल धाकड़ मंदसौर जिले में बीजेपी के सक्रिए नेता माने जाते थे. ऐसे में उनकी हत्या से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के लिए तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ के बाद एसएफएल की टीम को भी बुलाया है और जांच की जा रही है. जबकि इस मामले को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी तलाश शुरू की है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.
श्यामलाल धाकड़ बीजेपी से लंबे समय से जुड़े थे, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ भी उनकी फोटो है. वह उनकी गृह विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में पार्टी के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष थे. भाजपा के हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति देखी जाती थी. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है..
मामले में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'मंदसौर में बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके घर में मिला है. इस मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं.' बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है ऐसे में बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद श्यामलाल धाकड़ के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई. अचानक से मंदसौर जिले में हुई बीजेपी नेता की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है.