इमामबाड़े को लेकर धार में तनाव,इमामबाड़ा खाली करने का आदेश , भारी पुलिस बल तैनात, हिंदू पंचायत ने दी थी चेतावनी
धार के हटवाड़ा क्षेत्र में स्थित इमामबाड़ा को लेकर न्यायालय के आदेश पर बेदखली की कार्रवाई शुरू, दो सप्ताह में परिसर खाली करने का निर्देश। सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती।

मुख्य बिंदु (Highlights):
सोमवार रात 8 बजे चस्पा हुआ कोर्ट का आदेश
मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के तहत कार्रवाई
इमामबाड़ा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर स्थित
ताजिया कमेटी ने वर्षों से किराया नहीं चुकाया
हिंदू पंचायत ने 31 जुलाई से ताला लगाने की चेतावनी दी थी
संभावित विवाद को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम
मध्यप्रदेश के धार जिले में हटवाड़ा क्षेत्र में स्थित विवादित इमामबाड़ा को लेकर सोमवार रात को स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एसडीएम न्यायालय के आदेश पर बेदखली का नोटिस स्थल पर चस्पा किया गया। आदेश के अनुसार, ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अनवर खान एवं मोहम्मद सिद्दीकी सहित समस्त संबंधित पक्षों को दो सप्ताह के भीतर परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया है।
न्यायालय ने अपने 45 पेज के आदेश में स्पष्ट किया है कि यह इमामबाड़ा पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की भूमि पर स्थित है और ताजिया कमेटी ने इसे किराएदार के रूप में उपयोग किया है, लेकिन वर्षों से नियमित किराया नहीं चुकाया गया है। यह कब्जा अब अवैध माना गया है।
जैसे ही आदेश की जानकारी लोगों को मिली, बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग मौके पर एकत्रित होने लगे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
हिंदू पंचायत की चेतावनी भी बनी वजह:
इस प्रकरण में तनाव की एक प्रमुख वजह हिंदू सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति द्वारा आयोजित पंचायत भी रही। 9 जुलाई को हुई इस पंचायत में निर्णय लिया गया था कि यदि प्रशासन 16 जुलाई तक उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो 31 जुलाई को हिंदू समाज स्वयं ताला लगाएगा।
मंच की मांग है कि चूंकि भवन शासकीय है, तो यदि उसमें ताजिया रखने की अनुमति दी जाती है, तो गणेश उत्सव जैसे अन्य आयोजनों की भी अनुमति प्रशासन को देनी चाहिए।
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में:
प्रशासन ने साफ किया है कि कानूनी आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल किसी प्रकार की हिंसा या झड़प नहीं हुई है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए नगर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।