लुटेरी दुल्हन,कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे बाद दो लाख का माल लेकर फरार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे बाद दुल्हन दूल्हे को चकमा देकर गहने और नकदी समेत फरार हो गई. दलाल ने दो लाख में शादी कराई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन दिव्या भागनानी और उसके दो साथियों गोकूल व जमनालाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

लुटेरी दुल्हन,कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे बाद दो लाख का माल लेकर फरार

एमपी में दूल्हे के शादी के एक घंटे बाद दुल्हन ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वो सदमे में ही चला गया. दूल्हे के पिता ने गहने बेचकर दो लाख रुपयों का इंतजाम किया था. वो पैसा दुल्हन पक्ष को देना था. ऐसा उन्होंने किया भी, लेकिन दु्ल्हन ही दगाबाज निकली. इस एक घंटे वाली शादी की चर्चा अब हर कहीं हो रही है.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक शादी सिर्फ एक घंटे तक की टिक पाई. मंदिर में जयमाल हुई फिर 7 फेरे भी लिए. उसके एक घंटे बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई. उधर, ससुराल वाले दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. यहां दूल्हा अपनी दुल्हनिया को ढूंढ रहा था. फिर पता चला कि दुल्हन तो सब कुछ लेकर भाग गई है. दरअसल, वो तो लुटेरी दुल्हन थी, जिसने पैसों के चक्कर में दूल्हे को ठगा. फिर शादी होते ही खेल कर गई.

मामले के अनुसार ब्यावरा शहर के पास गांव बांकपुरा निवासी एक युवक को उसके ही कथित रिश्तेदार ने शादी के नाम पर दो लाख का चूना लगा दिया। युवक और उसके पिता को लड़की का आधार और फोटो दिखा भरोसे में लेकर दो लाख रुपये में शादी तय कराई गई, लेकिन शादी के दिन ही फेरे के बाद रुपये लेकर दुल्हन रफूचक्कर हो गई और दूल्हा इंतजार करता रहा

इस मामले में शिकायत करवाते हुए रामगोपाल वर्मा निवासी बांकपुरा ने बताया कि उसके पिता हजारीलाल के पास उनका रिश्तेदार गोकुल वर्मा निवासी महाबल थाना कालीपीठ आया और बोला तुम्हारे बेटे के लिए रिश्ता लाया हूं। उसने लड़की के फोटो और आधार कार्ड बताए और फिर 2 लाख रुपए देने को कहा। इसके बाद 20 अप्रेल को शादी तय हुई। 20 अप्रैल को ब्यावरा के अंजनीलाल मंदिर पर परिवार और रिश्तेदार के साथ पहुंचे। फिर शपथ पत्र तैयार कर मंदिर से शादी की रस्में हुईं।

फेरे होने के बाद वादे के मुताबिक गोकुल वर्मा को दो लाख रुपये नगद दे दिए। जैसे ही विदाई का समय हुआ तो गोकुल और जमुनालाल वर्मा बोले कि हम दुल्हन को सामान दिला कर लाते है और वह दुल्हन को लेकर बाजार की ओर निकले लेकिन हम इंतजार करते रहे, पर वह वापिस नहीं आए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित गोकुल वर्मा निवासी महाबल थाना कालीपीठ, जमुनालाल वर्मा ग्राम रतवा थाना बेरासिया, दिव्या भागवानी निवासी मेन रोड नारियाखेडी थाना भोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।