एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर CM ने दिया आदेश, जानें कब जारी होगा परिणाम
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक के जरिए हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से एमपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई के प्रथम सप्ताह में जारी किये जाने का अनुमान है। रिजल्ट के लिए बोर्ड की ओर से अधिसूचना
एजुकेशन डेस्क, भोपाल । मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है, जिसमें रिजल्ट को मई 2025 के पहले सप्ताह तक जारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। रिजल्ट से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से डेट एवं समय की डिटेल नोटिफिकेशन साझा कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपीबीएसई अधिसूचना कभी भी जारी कर सकता है।
इन डेट में आयोजित हुई थी परीक्षाएं
एमपीबीएसई की ओर से 10th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक एवं 12th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च करवाया गया था। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री, बोर्ड सचिव एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा। इसके बाद छात्र नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
MP Board 10th 12th Result 2025 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।