राजेश ज्वेलर्स लूटकांड के दोषियों को आजीवन कारावास — बलरामपुर पुलिस की उत्कृष्ट कार्यवाही पर सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा का स्वर्णकार समाज ने किया सम्मान
राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में सितंबर 2024 में हुई बड़ी लूटकांड के सभी आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा और एसपी बलरामपुर के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई से न्यायालय में चालान पेश किया। लगभग 14 माह में ही न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
राजेश ज्वेलर्स लूटकांड के दोषियों को आजीवन कारावास, बलरामपुर पुलिस की तत्परता पर सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा को स्वर्णकार समाज ने किया सम्मानित
राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में विगत वर्ष 2024 सितंबर में दिन दहाड़े हुई सबसे बड़ी डकैती के आरोपियों को रामानुजगंज और बलरामपुर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा तत्परता से सभी डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं डकैती किए गए समान की जप्त कर न्यायालय में तत्काल चलान पेश कर न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही में तत्परता दिखाते हुए लगभग 14माह में न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने में रामानुजगंज, बलरामपुर पुलिस और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सरगुजा आईजी महोदय का सम्पूर्ण सहयोग रहा और तत्परता से सभी आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया
उक्त डकैती कांड में तत्काल मिले न्याय से समस्त स्वर्णकार समाज में अत्यंत हर्ष का माहौल है , इसी तत्वाधान में स्वर्णकार वेलफेयर छत्तीसगढ़, सरगुजा स्वर्णकार समाज, एवं सराफा एसोसिएशन सरगुजा के पदाधिकारियो के द्वारा सरगुजा के आई जी श्री दीपक कुमार झा से मिलकर बलरामपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की गई तथा साल,श्रीफल से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया ।
सरगुजा आई जी से मिलने वालों में स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डी के सोनी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी, सरगुजा स्वर्णकार समाज के सचिव निलेश सोनी, उपाध्यक्ष श्री गोप सोनी, शालिग्राम सोनी, दीपक सोनी, नवनीत सोनी, तथा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश सोनी हरिओम, हैप्पी सोनी, राजेश सोनी गहना ज्वेलर्स, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस