बैंक हैंडओवर के बाद भवन पर जबरन कब्जे का प्रयास — इंदौर निवासी प्रार्थी ने एसपी जालौन से की शिकायत, आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की मांग
माधौगढ़ नगर के प्रमुख बाजार में स्थित भूमि संख्या 351 और 353 पर बैंक हैंडओवर के बाद विवाद गहरा गया है। इंदौर निवासी रामशंकर के मुख्तारखास ने आरोप लगाया कि बैंक से भवन का विधिवत हैंडओवर मिलने के अगले दिन कुछ लोगों ने जबरन कब्जे का प्रयास किया और अतिरिक्त ताले लगा दिए। प्रार्थी के अनुसार, संबंधित भवन को उन्होंने किराए पर दिया था और उसमें सामान भी रखा गया था।
भूमि संख्या 351 और 353 के स्वामित्व को लेकर बढ़ा विवाद,हैंडओवर के अगले ही दिन ताले तोड़ने और कब्जे का आरोप,प्रार्थी ने पुलिस से भवन का कब्जा सुरक्षित कराने की लगाई गुहार
माधौगढ़-नगर के प्रमुख बाजार स्थित भूमि संख्या 351 व 353 को लेकर विवाद उस समय गहरा गया जब हैंडओवर के बाद कथित रूप से कुछ लोगों ने जबरन कब्जे का प्रयास किया। मामले में इंदौर निवासी रामशंकर पुत्र गौरीशंकर के मुख़्तारखास ने पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भूमि संख्या 351 पर वर्ष 1985 से इलाहाबाद बैंक किराए पर संचालित थी। बैंक द्वारा नियमित रूप से किराया उनके खाते में जमा किया जाता रहा तथा नगर पंचायत में वह हाउस टैक्स भी भरते रहे हैं।
दिनांक 3 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे बैंक ने भवन का हैंडओवर प्रार्थी को विधिवत रूप से किया, जिसका फोटो और अन्य प्रमाण उनके पास मौजूद हैं। बैंक का एसी व टॉवर अभी भी भवन में लगा है, जिसे हटाने के लिए बैंक ने कुछ समय समय मांगा था।
हैंडओवर के बाद प्रार्थी ने उक्त भवन को सचिन तरसौलिया पुत्र राकेश के नाम 11 माह के लिए किराए पर दिया। जिसमें अपने सामने ही करीब दो लाख रुपये का किराना सामान भी भवन में रखा गया। अगले दिन जब सचिन अपने कर्मचारी के साथ भवन पहुंचा, तो पाया कि ताले तोड़ने का प्रयास किया गया था और भवन के अंदर व बाहर अतिरिक्त ताले लगा दिए गए थे। किराएदार के अनुसार, मौके पर आशुतोष लहारिया व राहुल लहारिया पुत्रगण ब्रजमोहन पहुंचे और विवाद करने लगे। उन्होंने कथित रूप से कहा कि वे इस भवन पर कब्जा करेंगे, इसलिए ताले उन्होंने ही लगाए हैं। घटना की जानकारी जैसे ही दिलीप सेठ को मिली, उन्होंने तत्काल थाना माधौगढ़ के कोतवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी और अब उन्होंने एसपी जालौन से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी के अनुसार यह मामला संपत्ति पर जबरन कब्जा व ताले तोड़ने के प्रयास से जुड़ा है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर भवन का कब्जा सुरक्षित कराया जाए। वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस