NEET छात्र हत्याकांड: पुलिस ने एक आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया, सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले- ये तो तय था

यूपी के गोरखपुर-नीट छात्र हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और आरोपी गौतस्कर रहीम के पैर में गोली मारी है। इस एनकाउंटर के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

NEET छात्र हत्याकांड: पुलिस ने एक आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया, सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले- ये तो तय था

गोरखपुर में हुई घटना के बाद एडीजी/एलओ अमिताभ यश ने जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट ली. इस बीच, पुलिस ने एक आरोपी रहीम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया, जो दीपक हत्याकांड में शामिल बताया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड का जिक्र कर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पुलिस द्वारा एक आरोपी का एनकाउंटर करने पर कहा कि एक अधिकारी कल वहां गए थे, इसलिए पहले से पता था यह होगा. आखिर एनकाउंटर की जरूरत क्यों आई, पहले से आपकी पुलिस क्या कर रही थी. 

ADG अमिताभ यश पर निशाना

लेश यादव ने कहा, “ये बात आपको मंगलवार रात में ही पता चल गई होगी. कल रात एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गया था, और आज हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, इसलिए इस समय एनकाउंटर कर दिया.” उनका इशारा एडीजी यश की ओर था, जो मंगलवार रात गोरखपुर पहुंचे थे. उन्होंने आगे कहा, “बात एनकाउंटर की नहीं, बल्कि इतना बड़ा गोरख धंधा और तस्करी कैसे चल रही थी, इसकी है. एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर बहाल नहीं होता, अच्छे अफसरों को जिम्मेदारी देने से सुधरता है. एनकाउंटर तो अपनी नाकामी छिपाने के लिए दिखावा है.”

गोरखपुर एनकाउंटर पर सामने आया अखिलेश यादव का बयान

गोरखपुर एनकाउंटर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जब कल एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गए थे, तब ही एनकाउंटर तय था। एनकाउंटर से लॉ ऑर्डर बेहतर नहीं होगा। आप स्वजातीय लोगों को थाना देंगे तो कानून व्यवस्था नहीं ठीक होगी। अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करते हैं। एनकाउंटर दिखावा है।" 

मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी रहीम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र में बुधवार सुबह गौ तस्करी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक तस्कर रहीम घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया. यह संयुक्त कार्रवाई पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की टीमों ने की थी. ये वही आरोपी हैं, जिन्होंने मंगलवार को गोरखपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस का एक्शन

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पिपराइच थाना पुलिस ने कुशीनगर टीम के साथ मिलकर तस्करों का पीछा किया. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी रहीम के पैर में गोली लग गई. घायल रहीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके दो साथी मौके पर गिरफ्तार हो गए. एसएसपी गोरखपुर ने बताया कि तस्करों के पास से गौवंश, हथियार और वाहन बरामद किए गए हैं. जांच में पता चला कि ये गिरोह गौ तस्करी के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था.