सार्वजनिक मंच बना अखाड़ा: सपाइयों में झड़प, आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज से मचा हंगामा

अलीगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने सपाइयों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। हंगामा भी हुआ। इस दौरान कई के कपड़े फट गए। संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद हुआ।

सार्वजनिक मंच बना अखाड़ा: सपाइयों में झड़प, आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज से मचा हंगामा

अलीगढ़ में आरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर शनिवार को संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह आईटीआई रोड जुपिटर लाज में आयोजित किया गया।  

यूपी के अलीगढ़ में आरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर शनिवार को संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह आईटीआई रोड जुपिटर लाज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसी बात को लेकर कार्यकर्ता और सपा के पदाधिकारी मंच पर ही आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते कार्यक्रम में मारपीट शुरू हो गई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई। समाजवादी पार्टी में दो फाड़ स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

जिला और महानगर पार्टी के पदाधिकारी के बीच कार्यक्रम का श्रेय लेने के लिए होड़ मची रही। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही सपाई मंच पर चढ़ गए और एक दूसरे को धक्का-मुक्की करने लगे। धक्का-मुक्की शुरू होते ही कुछ सपाइयों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। मंच पर हालात बेकाबू होता देख नेताओं ने किसी तरह समझाकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को शांत कराया। राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने कहा कि जिस तरह से गर्मी हम इस मंच पर दिखा रहे हैं।

यह गर्मी 2027 के चुनाव में हमें दिखानी होगी। परिवार में अगर हम इस तरह से लोग आपस में ही लड़ाई करेंगे तो जनाधार प्रभावित होगा‌। हम सभी को एकजुट व मजबूती के साथ साथ अखिलेश यादव के सपने को साकार करना है। देश के संविधान को बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा।