मूलचन्द नागले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति परिषद नई दिल्ली के मप्र महामंत्री (मिडिया) नियुक्त

मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति -जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रवीण मागंरिया के अनुमोदान तथा परिषद के राष्द्रीय के कोर कमेटी परामर्श पर राष्ट्रीय सगंठन प्रभारी पी० सी० बेरवाल (पूर्व आय ए एस) ने मूलचन्द नागले को परिषद मे मध्यप्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति उनके दूव्रारा एस सी_एस टी समाज के अधिकारो के लिये सघंर्ष करने तथा समाज हित मे कार्य करने की रूचि को देखते हुये प्रदान की गई है।ज्ञातत्व है कि मूलचन्द नागले ने पूर्व मे मप्र अजाक्स' अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद गोंडवाना पार्टी में अनेक महत्वपूर्ण पद पर रहते हुये अपनी सेवाये समाज को 40वर्षों देते आ रहे है।उनके नियुक्ति पर अनेक सगठंन एवं गणमान्य सामाजिक बन्धुओं समेत अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंदी है।