मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पेंशनर्स का ज्ञापन, महंगाई राहत और अवकाश नगदीकरण की मांग
26 अगस्त 2025 को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रशासनिक संकुल में रैली निकालकर आयुक्त प्रतिनिधि को दो ज्ञापन सौंपे। ज्ञापनों में जिला एवं संभागीय पेंशन कार्यालयों को समाप्त करने की प्रक्रिया रोकने, महंगाई राहत स्वीकृत करने, पिछले एरियर का भुगतान करने, 35 वर्ष सेवा वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान लागू करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों और पेंशनर्स के अर्जित अवकाश का नगदीकरण करने सहित छह प्रमुख मांगें रखी गईं।
उज्जैन में पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा
पेंशनर्स की रैली: आयुक्त प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, 6 मांगों पर जोर
उज्जैन में 26 अगस्त 2025 को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन के नाम दो ज्ञापन उज्जैन संभाग के आयुक्त प्रतिनिधि के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन को प्रेषित किए।
पेंशनर्स कोठी रोड स्थित प्रशासनिक संकुल के पास एकत्रित हुए और रैली निकालते हुए नारेबाजी के साथ आयुक्त प्रतिनिधि श्रीमती प्रज्ञा गीते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष अशोक दुबे ने किया।
कार्यक्रम में कैलाश चंद्र राठौर, सत्यपाल सिंह सिकरवार, सतीश शर्मा, दिनेश सोलंकी और शमशेर सिंह तोमर ने पेंशनर्स को संबोधित किया
ज्ञापनों में प्रमुख मांगें:
1. जिला एवं संभागीय पेंशन कार्यालयों को समाप्त करने की प्रक्रिया तत्काल रोकना।
2. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 परिशिष्ट 6 को समाप्त करना।
3. 2% महंगाई राहत 1 जनवरी 2025 से स्वीकृत करना।
4. पिछले सभी अवशेष एरियर का भुगतान।
5. 35 वर्ष सेवा वाले कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनर्स के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत करना।
6. सेवानिवृत्त शिक्षकों और पेंशनर्स के अर्जित अवकाश का नगदीकरण स्वीकृत करना।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के अलावा विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन, भारतीय मजदूर संघ और अन्य संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।
इससे पहले, पेंशनर्स ने बालोद्यान विक्रम कीर्ति मंदिर में आम, जामुन, बादाम सहित फलदार पौधों का रोपण किया। अंत में आभार प्रदर्शन राणा प्रताप सिंह तोमर ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ. स्वामीनाथ पांडेय, मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस