सांसद डॉ लता वानखेड़े ने की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट, ताशकंद उज़्बेकिस्तान की बैठक के अनुभव किया साझा

सांसद डॉ लता वानखेड़े ने की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट,  ताशकंद उज़्बेकिस्तान की बैठक के अनुभव किया साझा
सांसद डॉ लता वानखेड़े ने की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट,  ताशकंद उज़्बेकिस्तान की बैठक के अनुभव किया साझा

भोपाल।सांसद डॉ लता वानखेड़े ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनके कार्यालय पहुंचकर सौजन्य भेंट की। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सांसद डॉ लता वानखेड़े का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक के दौरान ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित पांच दिवसीय अंतर संसदीय संघ की बैठक के अनुभव डॉ लता वानखेड़े ने मंत्री श्री राजपूत से साझा किया। श्री राजपूत ने सांसद डॉ लता वानखेड़े को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिराम सिंह ,रोशन कुर्मी ,उमेश केवलारी,रवि ठाकुर, संजय सिंह बीना,अर्जुन पटेल,अशोक सिंह सेवन आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे।