हेड कांस्टेबल ने बारात में नोट लूट रहे लड़के के सिर में गोली मारी; आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार
दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल ने 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि लड़का कम्युनिटी सेंटर DDA मार्केट स्थित पार्क के पास एक शादी में गया था. इस दौरान आरोपी से उसकी बहस हुई और गोली मार दी गई.
दिल्ली के एमएस पार्क इलाके मेंएक शादी समारोह के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि सीआईएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने नाबालिग को गोली मार दी, जिसमें किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से शादी की खुशी मातम में बदल गई और पीड़ित परिवार सदमे में है।
दिल्ली। एमएस पार्क इलाके में शनिवार रात को एक शादी समारोह के दौरान पैसे लूटने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सीआईएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने नाबालिग को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान साहिल (17) के रूप में हुई है। एमएस पार्क इलाके के सामुदायिक भवन में शनिवार रात एक शादी समारोह था। यहां घुड़चढ़ी के दौरान लोग नाच रहे थे, इसी दौरान उत्सव मातम में बदल गया।
दिल्ली के सुल्तानपुरी से बरात आई थी। सामुदायिक भवन के पास ही थाना स्थित है। शादी में शामिल सीआईएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल को पुलिस ने हिरासत में लिया। जान गंवाने वाले कि उम्र 17 वर्ष है। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के पास से पिस्टल बरामद की। आशंका है नाबालिग शादी में पैसे लूट रहा था। इसको लेकर उसका हेड कॉन्स्टेबल से विवाद हो गया। गुस्से में हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी। आरोपित का नाम मदन गोपाल तिवारी है, वह इटावा के भारताना गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मृतक की उम्र 17 साल
मृतक की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है जो कि न्यू मॉडर्न शाहदरा का रहने वाला था। वहीं आरोपी हेड कांस्टेबल फिलहाल उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल की जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी CISF के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। शाहदरा DCP प्रशांत गौतम ने बताया कि, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस