बारिश में राहत लेकर पहुँचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, लोहगढ़िया समाज के 100 से अधिक परिवारों को बांटे तिरपाल

खाद्य मंत्री  राजपूत ने इस अवसर पर समाज के 100 से अधिक परिवारों को तिरपाल वितरित किए, ताकि बारिश से उनके घरों की सुरक्षा हो सके और वे सुरक्षित रह सकें

बारिश में राहत लेकर पहुँचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,  लोहगढ़िया समाज के 100 से अधिक परिवारों को बांटे तिरपाल

मुश्किल की घड़ी में हर वक्त मैं जनता के साथ, हर जरूरत में सेवा के लिए तत्पर हूं : गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। बारिश का मौसम जहां कई लोगों के लिए सुकून लेकर आता है, वहीं गरीब तबके और झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों के लिए यह तकलीफ का कारण भी बन जाता है। ऐसे ही समय में मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए सागर जिले के बेरखेड़ी गांव के लोहगढ़िया मोहल्ले में जरूरतमंद परिवारों की मदद की।

खाद्य मंत्री  राजपूत ने इस अवसर पर समाज के 100 से अधिक परिवारों को तिरपाल वितरित किए, ताकि बारिश से उनके घरों की सुरक्षा हो सके और वे सुरक्षित रह सकें। साथ ही रात्रि में सुकून की नींद ले सकें। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि, सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है और इस परिवार का हर नागरिक मेरी जिम्मेदारी है। चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, मैं हर वक्त आपके साथ खड़ा हूं।

 राजपूत ने कहा कि लोहगढ़िया समाज ने भारतीय इतिहास में उल्लेखनीय योगदान दिया है और उनके त्याग और संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास और जरूरतमंदों की मदद के लिए वे सदैव तत्पर हैं।

मंत्री ने विकास का संकल्प दोहराया :

खाद्य मंत्री  राजपूत ने अपने संबोधन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का खाका भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, नल-जल योजना के माध्यम से हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जा रहा है और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। श्री राजपूत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सुरखी विधानसभा को शहरी सुविधाओं से लैस एक मॉडल क्षेत्र बनाया जाए। 

लोहगढ़िया समाज ने किया  राजपूत का सम्मान :

मंत्री  राजपूत के इस सेवा कार्य से भावविभोर होकर लोहगढ़िया समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मंत्री राजपूत द्वारा दी गई मदद उनके लिए संबल का कार्य करेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष लोकमान सिंह लोधी, मसुरयाई सरपंच जगदीश साहू, बिचपुरी के सरपंच प्रदीप साहू, ऋषभ ओसवाल (मीरखेड़ी), चरण सिंह यादव (मर्दानपुर), सेलट सिंह, गजराज सिंह ठाकुर, जगदीश साहू (बिजपुरी), खिलान सिंह, रामकुमार यादव, जितेंद्र सिंह राजपूत, बलराम साहू, अवध सिंह, नरेश साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।