डॉक्टर रामबीर सिंह को मिला इंडियाज शाइनिंग स्टार ऑफ होम्योपैथी का अवॉर्ड,जिले के लिए गौरव का पल

डॉक्टर रामबीर सिंह को मिला इंडियाज शाइनिंग स्टार ऑफ होम्योपैथी का अवॉर्ड,जिले के लिए गौरव का पल

उरई । उरई में होम्योपैथी में अपने नाम रोशन करने वाले डॉक्टर रामबीर सिंह सेंगर को विश्व होम्योपैथी दिवस पर अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में केजीएमयू तथा नेशनल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज व डॉक्टर उमंग खन्ना के सहयोग से होम्योशक्ति 2025 का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर रामबीर सिंह सेंगर को होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य के कार्य के लिए होम्योशक्ति कमेटी ने इंडियाज शाइनिंग स्टार ऑफ होम्योपैथी का अवॉर्ड की घोषणा की । जालौन जिले के लिए गौरव की बात है कम समय में डॉक्टर रामबीर सिंह सेंगर ने अपना परचम प्रदेश स्तर तक फेरा दिया है । यह कार्यक्रम प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मुख्य आतिथ्य में हो रहा था जिसमें प्रमुख सचिव रंजन कुमार विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया, निदेशक होम्योपैथिक डॉक्टर अरविंद कुमार वर्मा केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सूर्यकांत एवं नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विजय पुष्कर आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथि थे।