मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले,अविरल निर्मल नर्मदा के नाम से शुरू होगी नई योजना:,ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए राज्य सरकार अविरल निर्मल नर्मदा योजना शुरू करने जा रही है। 124.46 करोड़ की लागत से इस योजना में अगले 7 साल में नर्मदा नदी के दोनों ओर 10 किलोमीटर के दायरे में वन भूमि पर सघन वन लगाए जाएंगे। योजना की राशि कैंपा फंड से इस्तेमाल की जाएगी।
केबिनेट ने इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी। योजना 2025-26 वित्तीय वर्ष से शुरू होकर 2031-32 तक चलेगी। इस योजना में नदी के दोनों तटों से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 12 वन मंडल के 95 वन कक्षों का 5600 हेक्टेयर वन क्षेत्र शामिल किया गया है।
एमएसपी पर तुअर दाल भी खरीदेगी सरकार - राज्य सरकार इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से तुअर दाल भी खरीदेगी। केबिनेट ने कृषि विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने तुअर दाल की एमएसपी 7650 रुपए तय की है। मप्र सरकार ने केंद्र से 1.27 लाख मीट्रिक टन तुअर खरीदने का लक्ष्य लिया है।
तुअर खरीदने पर राज्य में उपार्जन लागत राशि 1098 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इसके अलावा सरकार प्रदेश में विमुक्त, घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजातियों के सर्वेक्षण और ऐसे परिवारों को चिन्हित कर विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना को मंजूरी मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने पर राज्य सरकार ब्याज अनुदान देगी। सीएम डेयरी प्लस कार्यक्रम, चारा उत्पादन कार्यक्रम, प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्लों की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार कार्यक्रम, भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम व बांझ निवारण कार्यक्रम समेत कुल 11 उप-योजनाओं के लिए 191 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है।