डीएम की मदद से स्वाति खेलेगी थाईलैंड में पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट

डीएम की मदद से स्वाति खेलेगी थाईलैंड में पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट

उरई । जिले में विकास कार्यों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण हो या राजस्व संबंधी शिकायतों का हल हो सभी में जिले को पहले व दूसरे पायदान पर लाने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय का कुशल निर्देशन बेहद काम आ रहा है इसी क्रम में जनता दरबार में एक हाथ से दिव्यांग स्वाति पहुंची तो उसने मांग रखी कि मेरे पास थाईलैंड में होने वाले पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किट व धनराशि नहीं है इसपर जिलाधिकारी ने बिना सोचे स्वाति से पूंछा कितनी धनराशि की जरूरत है उसने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए लगेंगे उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को आदेशित किया कि स्वाति को तत्काल प्रभाव से एक किट मुहैया कराई जाय और इसके अलावा थाईलैंड में होने वाले पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जितना भी पैसा खर्च हो इंतजाम किया जाय फिर चाहे रेडक्रॉस से ही क्यों न देना पड़े ? स्वाति से उन्होंने कहा कि जाओ जाकर अच्छी तैयारी करो और टूर्नामेंट जीतकर आओ जिले व प्रदेश का नाम रोशन करो ।

इसके पूर्व भी स्वाति विदेश जाकर एक टूर्नामेंट में रजत पदक लेकर आई थी उस समय भी जिलाधिकारी ने स्वाति को सरकारी खर्च पर वहां भेजा था ।