कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 42 शिकायतों में सिर्फ 9 का मौके पर हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कोंच को निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर नाली व नालो की साफ सफाई कराई जाए, साथ ही फॉगिंग भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जर्जर तारो को तत्काल बदला जाए और जहां पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे है उनको तुरन्त ढका जाए

समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम एसपी
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील कोंच के ब्लाक सभागार में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियो की शिकायतो को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करें और समस्याओं का निष्पक्ष, पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखें और समयबद्ध ढंग से उसका समाधान करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कोंच को निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर नाली व नालो की साफ सफाई कराई जाए, साथ ही फॉगिंग भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जर्जर तारो को तत्काल बदला जाए और जहां पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे है उनको तुरन्त ढका जाए। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, डीएफओ प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, सीओ परमेश्वर प्रसाद, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।