AIIMS भोपाल में दिनदहाड़े लूट : लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र छीनकर फरार हुआ बदमाश

एम्स भोपाल की लिफ्ट में चेन स्नैचिंग की वारदात से फैली सनसनी। दिनदहाड़े महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र छीनकर फरार हुआ मास्क पहनकर आया अज्ञात बदमाशा। चेन स्नैचिंग की घटना CCTV में कैद हो गई।

AIIMS भोपाल में दिनदहाड़े लूट : लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र छीनकर फरार हुआ बदमाश

Chain Snatching In AIIMS :मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में चोर-बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि, प्रतिष्ठित संस्थान भी अब इन चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं एम्स भोपाल की, जहां की महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। बता दें कि, यहां लिफ्ट में महिला कर्मतारी से मंगलसूत्र की लूट की गई है। हैरानी की बात ये है कि, लूट की ये सनसनीखेज वारदात अस्पताल में एक दिन पहले हुई थी, लेकिन सोमवार को इसके बारे में पता चल सका। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

चेन स्नेचिंग की ये वारदात अस्पताल में ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट में घटी है। पीड़िता वर्षा ड्यूटी पर थीं और लिफ्ट में अकेली थीं, इसी दौरान मास्क पहने एक युवक लिफ्ट में आया। पहले उसने पीड़िता से बातचीत का नाटक करते हुए मेडिकल विभाग के बारे में पूछा। जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची, युवक बाहर निकला और एकाएक पीछे पलटते हुए महिला का मंगलसूत्र छीन लिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसे धक्का देकर सीढ़ियों के रास्ते भाग निकला।

घटना के वक्त सुरक्षा गार्ड भी नहीं था मौजूद

सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि वारदात के समय लिफ्ट क्षेत्र में एक भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. पीड़िता ने तुरंत बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

CCTV के सहारे तलाश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं, इस घटना ने एम्स जैसी हाई-सिक्योरिटी संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

भोपाल डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कहा कि फरियादिया वर्षा सोनी की रिपोर्ट पर झपटमारी का केस बागसेवनिया थाने में दर्ज है। इस तरह की वारदात एम्स में पहली बार हुई है, जिससे आशंका है कि आरोपी अस्पताल के अंदर के रस्ते से परिचित था। तलाश कर रहे हैं। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बाग सेमानिया टीआई अमित सोनी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। एम्स में लगे और भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।