दलित बीमार बुजुर्ग रामपाल से चटवाई पेशाब! मंदिर अपवित्र करने का आरोप -आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में बीमार दलित बुजुर्ग ने गलती से मंदिर परिसर में पेशाब कर दी। इससे नाराज दबंग युवक ने उससे मारपीट की और पेशाब चटवाई।
लखनऊ के काकोरी स्थित शीतला माता मंदिर में एक रामपाल नाम के दलित बुजुर्ग ने स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक व्यक्ति पर पेशाब चटवाने का आरोप लगाया है. इस दौरान आरोपी द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है.
लखनऊ में बीमार दलित बुजुर्ग ने गलती से मंदिर परिसर में पेशाब कर दी। इससे नाराज दबंग युवक ने उससे मारपीट की और पेशाब चटवाई।
मंदिर को शुद्ध करना होगा... यह कहकर बुजुर्ग से मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया। घटना काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में हुई। पीड़ित बुजुर्ग की पहचान हाता हजरत साहब निवासी 65 साल के रामपाल के रूप में हुई। रामपाल सांस की बीमारी से पीड़ित हैं।
सोमवार को वे शीतला माता मंदिर प्रांगण में बैठे थे। बीमारी के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बुजुर्ग को धमकी देकर भगाया
इस दौरान स्वामीकांत आ गए और बोलने लगे यहां तुमने पेशाब की है। इस पर बाबा घबरा गए तो पहले मना किया। हालांकि बाद में मान लिया। इसके बाद उनसे पेशाब चटवाई फिर उस जगह को पानी से साफ करवाया।
इसके बाद दोबारा न दिखने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। मंगलवार सुबह बाबा ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद हम लोगों ने शिकायत करने का फैसला लिया। पीड़ित रामपाल ने इस घटना के बाद काकोरी थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं आरोप लगाया कि स्वामीकांत RSS कार्यकर्ता है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) काकोरी शकील अहमद ने बताया- पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
सामाजिक संगठनों ने जताया रोष स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस