जिलाधिकारी ने दिए एलपीजी व सीएनजी वाहनों की सघन जांच के निर्देश

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में संचालित एलपीजी व सीएनजी वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने को कहा। बिना मानक व अनुमति के लगी गैस किट को मानव जीवन के लिए खतरा बताते हुए ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने दिए एलपीजी व सीएनजी वाहनों की सघन जांच के निर्देश

सुरक्षा मानकों के पालन हेतु जिलाधिकारी का सख्त रुख — एलपीजी व सीएनजी वाहनों की संयुक्त टीम करेगी सघन जांच

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सुरक्षा की दृष्टि से एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के भीतर संचालित एलपीजी एवं सीएनजी गैस चालित वाहनों की सघन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि बिना मानक और बिना अनुमति के फिट की गई गैस किट मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए ऐसे वाहनों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जांच अभियान के दौरान वाहन स्वामियों को सुरक्षा मानकों के पालन एवं नियमित फिटनेस जांच के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग व पूर्ति विभाग का संयुक्त दल जनपद के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वाहनों की जांच करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कदम जनहित में उठाया गया है ताकि जनपद में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।