कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर प्रहार, 09 अभियुक्त जिला बदर

जनपद उरई में कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त कार्रवाई करते हुए 9 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। ये सभी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे और क्षेत्र में भय व अशांति का माहौल बना रहे थे।

कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर प्रहार, 09 अभियुक्त जिला बदर

सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर प्रशासन का एक्शन, जिलाधिकारी के आदेश से 9 अपराधी

उरई । जनपद में सार्वजनिक शांति, कानून-व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए 09 आदतन एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जिला बदर किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में महेंद्र सिंह पुत्र पन्नालाल राजपूत निवासी बंधौली, संजय मिश्रा पुत्र रामसनेही मिश्रा निवासी उकासा, ज्ञान सिंह राजपूत पुत्र गोपीचरण निवासी इंदिरा नगर, पवन कुमार उर्फ वीरू पुत्र शिव कुमार निवासी निचावड़ी, सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी निचावड़ी, रणवेंद्र सिंह उर्फ सोनू उर्फ राजू पुत्र रामप्रकाश निवासी सिरसा दोगड़ी, अजय कुमार उर्फ अजय यादव पुत्र सूरज प्रसाद यादव निवासी रूरा अड्डू, आसिफ उर्फ बबलू पुत्र अल्लाह रखू निवासी इस्लामाबाद तथा रईस अहमद पुत्र शाहिद निवासी इस्लामाबाद को जनपद की सीमाओं से बाहर किया गया है। उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता, क्षेत्र में भय का वातावरण उत्पन्न करने एवं सार्वजनिक शांति भंग करने की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। परिस्थितियों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा यह निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।